PM Narendra Modi की मां ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों को बांटा तिरंगा, 'हर घर तिरंगा' अभियान का बनी हिस्सा

PM Narendra Modi की मां ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों को बांटा तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान का बनी हिस्सा
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी ने गुजरात के गांधीनगर स्थित अपने घर पर बच्चों को तिरंगा बांटा और इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान में भी शामिल हुई।

पूरा देश आजादी का जश्न मनाने में लगा हुआ है। बच्चों से लेकर बूढ़ो तक हर कोई इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को खास बनाने में लगा है। क्योंकि इस बार देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है। जिसके तहत सरकार ने 13 से लेकर 15 तारीख तक हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान चला रखा है। सरकार ने लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेने की अपील की है। बहुत से लोगों ने अपने घर पर तिरंगा लगाया भी है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रही है। नेता हो या अभिनेता हर कोई इस मुहीम का हिस्सा बन रहा है। देश में अलग-अलग जगहों पर तिरंगा रैली निकाली जा रही है।

अब इस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां भी हिस्सा लेते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने 15 अगस्त से पहले ही अपने आवास पर बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज बांटा। PM मोदी की मां हीरा बा मोदी ने इसी साल जून में अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। हीरा बा प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गुजरात में रहती हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार इस अभियान के तहत हीरा बा मोदी ने अपने आवास पर बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज बांटा और उनके साथ तिरंगा भी लहराया। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चिल्ड्रेन्स यूनिवर्सिटी में 100 फीट ऊंचे ध्वज पद पर एक विशाल तिरंगा फहराया।

राज्यों में बहुत सी जगहों पर तिरंगा यात्रा भी निकाली गयी। इसके साथ ही गुजरात के बहुत से अन्य शहरों और कस्बों में भी कई प्रकार के आयोजन किए गए। हालांकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जश्न का माहौल सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि कई दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है।

Tags

Next Story