Raksha Bandhan 2022 : डाक विभाग ने बहनों को दिया खास तोहफा, अब इस लिफाफे में विदेश तक भिजवा सकेंगी राखी

Raksha Bandhan 2022 : डाक विभाग ने बहनों को दिया खास तोहफा, अब इस लिफाफे में विदेश तक भिजवा सकेंगी राखी
X
डाक विभाग ने राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा रखा गया है जिसकी कीमत सिर्फ 10 रुपये है। इसे पूरे भारतवर्ष में कहीं भी भेजा जा सकता है।

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार आने वाला है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती है। लेकिन बहुत से भाई इस पर्व को नहीं मना पाते। क्योंकि वो या तो सेना में रहकर देश की सेवा कर रहे होते है या फिर रोजगार (Employment) की वजह से अपने शहर या देश से ही बाहर होते है। ऐसे में बहुत-सी बहनों को अपने भाइयों को राखी भिजवानी होती है। इसके लिए अब डाक विभाग (Postal Department) ने कुछ विशेष इंतजाम किए हैं। सदर बाजार स्थित प्रधान डाकघर में इसके लिए अतिरिक्त काउंटर भी शुरू किया गया है। यहां राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा रखा गया है जिसकी कीमत सिर्फ 10 रुपये है। इसे पूरे भारतवर्ष में कहीं भी भेजा जा सकता है।

आज के समय में भले ही चिट्ठी भेजने की चलन खत्म हो गया हो। लेकिन आज भी बहनें रक्षाबंधन पर दूर-दराज रहने वाले भाई को राखी भेजने के लिए डाकघर का ही इस्तेमाल करती है। यही वजह है कि बारिश में भी राखी सुरक्षित पहुंच सके इसको लेकर रक्षाबंधन से पहले ही डाकघरों में वाटरप्रूफ स्पेशल लिफाफा की बिक्री शुरू हो गई है। डाक विभाग के अधिकारी का कहना है कि राखियों को समय से पहुंचाने के लिए हवाई जहाज के जरिए भी डाक भिजवाई जा सकती है। इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 11 अगस्त को पड़ रहा है। ऐसे में कुछ बहनों के भाई दूसरी जगह नौकरी कर रहे हैं। इसके लिए जरुरी है कि उनकी राखी समय पर पहुंच सके।

डाक अधीक्षक सत्य प्रकाश यादव का कहना है कि राखी समय से पहुंचे और सही सलामत पहुंचे, इसके लिए वाटर प्रूफ लिफाफों की व्यवस्था की गई है। राखी के लिफाफे के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था भी हो गई है। हमारी पहली डाक दोपहर 1 बजे निकलती है। उसी से सारे राखी के लिफाफे डिस्पैच हो रहे हैं। देश के दूर-दराज वाले स्थानों पर डाक को समय से भेजने के लिए इसे एयर लिफ्ट भी किया जा रहा है।

10 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक की राखी

वैसे तो रक्षाबंधन के धागे की कोई कीमत नहीं होती। ये बहुत ही अमूल्य होता है। लेकिन बाजारों में राखियों के स्टॉल सज चुके है। वहां पर आप मात्र 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखियां खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको मार्किट में चांदी और अन्य कई तरीके की राखियां देखने को मिल जाएंगी।

Tags

Next Story