लग्न और मेहनत के दम पर Coolie से IAS ऑफिसर बने श्रीनाथ, युवाओं के लिए बने मिसाल

कहते हैं कि अगर कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो हर परेशानी छोटी लगने लगती है। इसी का उदाहरण आईएएस श्रीनाथ (IAS Sreenath k) हैं, जिन्होंने अपनी सभी दिक्कतों और कमियों को पीछे छोड़ते हुए यूपीएससी (UPSC) जैसी परीक्षा को ना सिर्फ पास किया बल्कि सभी के लिए एक मिसाल बने। UPSC जैसी परीक्षा को पास करने के लिए इंसान के पास आर्थिक के साथ मानसिक संतुलन भी होना चाहिए। लेकिन IAS श्रीनाथ ने अपने सपने और जिद के बीच अपनी आर्थिक स्थिति को नहीं आने दिया।
केरल के मुन्नार जिले के रहने वाले श्रीनाथ ने अपने और परिवार की जीविका चलाने के लिए एक समय तक रेलवे स्टेशन पर कुली के रूप में काम किया। हालांकि, इस दौरान उनका सपना उनके अंदर कौंध रहा था जिसे उन्होंने अपनी मेहनत और लग्न से पूरा करके दिखाया।
लेकिन श्रीनाथ के लिए ये सबकुछ करना इतना आसान नहीं था। उनके परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नहीं थी, जिसके लिए वो एर्नाकुलम के रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने लगे। 2018 में फिर उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा देने की सोची और तैयारी शुरु कर दी। तंगी के कारण कोचिंग नहीं ले पाए, और स्टेशन पर लगे वाई-फाई से उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी। इस दौरान उनका केरल पब्लिक सर्विस कमीशन में चयन हुआ। लेकिन उनका मन तो UPSC में ही था, तो कोशिश जारी रखते हुए चौथे अटेम्प्ट में परीक्षा क्लिकर करके ही दम लिया।
कुली से IAS बने श्रीनाथ की कहानी दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। वो आज के युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल बन कर उभरे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS