Photos Viral: टीना डाबी ने IAS प्रदीप गवांडे से रचाई शादी, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

पिछले कई दिनों से IAS टीना डाबी (Tina Dabi IAS) अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। दरअसल उन्होंने IAS प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande IAS) से शादी की हैं, दोनों बीते 20 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए।
वहीं उसके बाद 22 अप्रैल को दोनों ने जयपुर में अपने सगे संबंधियों को एक रिसेप्शन पार्टी। अब दोनों की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।
ये तस्वीरें टीना और प्रदीप की शादी और रिसेप्शन की हैं। दोनों ने डॉ अंबेडकर की तस्वीर के सामने खड़े होकर एक दूसरे को जयमाला पहनाई। वहीं इस दौरान काफी कम लोग ही शामिल थे। दोनों साथ में बेहद खुश नजर आ रहे हैं, वहीं दोनों ने सफेद रंग के कपड़े पहने थे। टीना ने सफेद रंग की साड़ी जबकि प्रदीप ने भी सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहना है।
अगर शादी की बात करें तो इस दौरान IAS टीना डाबी ने मरून रंग का लहंगा पहना था। वहीं प्रदीप गवांडे ने भी मरून रंग की शेरवानी के साथ गोल्डन कलर का पायजामा पहना है। इस दौरान दोनों बेहद शानदार लग रहे थे।
हालांकि, रिसेप्शन में खास लोगों को बुलावा भेजा गया था। साथ ही सभी को फोन के इस्तेमाल ना करने के निर्देश दिए गए थे। वहीं बताया जा रहा है कि राज्य सहित देश के कई अन्य आईएएस अधिकारी शामिल हुए थे। के शामिल होने की जानकारी सामने आई है।
इससे पहले दोनों की सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इन तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS