RBI ने 2000 रुपये के नोटों पर लगाई रोक, जोमैटो ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है। यह बदलाव 2016 के अचानक हुए बदलाव की याद दिलाता है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था की 86% मुद्रा को रातों रात वापस ले लिया था। हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट चलन में रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के नोट देना बंद कर दें। आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन में बने रहेंगे। जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, वे बैंक से बदल लें। बैंक नोटों के बदलने के लिए अंतिम दिन 30 सितंबर तय की गई है।
खबर आते ही लोगो ने ट्विटर पर तरह-तरह के मैसेज, मीम्स और मजेदार फोटो पोस्ट करनी शुरू कर दी है। कोई नोटबंदी को लेकर तंज कस रहा है, तो वहीं कई लोग पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं। ट्विटर इन दोनों मिलीजुली प्रतिक्रियाओं से भर गया है। इसी बीच, फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने भी 2000 के नोट पर बैन को लेकर ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया है।
जोमैटो ने दी प्रतिक्रिया
जोमैटो ने हर आयु वर्ग के लोगों का नजरिया दिखाने का प्रयास किया है, अगर कोई उनसे पूछे कि 2000 का नोट कैसे बदला जाए। जोमैटो ने लिखा कि बच्चे से पूछा जाए तो बताएगा कि बैंक में जाना होगा। वयस्क से पूछा जाए तो बोलेंगे कि डिलीवरी पर नकद ऑर्डर करें और 2000 का नोट दें। बुजुर्ग से पूछा जाए तो बोलेंगे कि उनके पास कभी भी 2000 का नोट नहीं था।'
लोग कर रहे मजेदार कमेंट
जोमैटो के इस ट्वीट पर कई लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, बुजुर्ग ही नहीं, हमने भी कई दिनों से 2000 का नोट नहीं देखा। नीरज नामक यूजर ने लिखा कि हम तो ऑनलाइन ऑर्डर ही नहीं करते, हम बस रेस्टोरेंट में जाकर प्लेटें साफ करके बिल चुका देते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS