ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए PM तो लोग आशीष नेहरा को देने लगे बधाई, बताया कैसे मिलेगा कोहिनूर

ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए PM तो लोग आशीष नेहरा को देने लगे बधाई, बताया कैसे मिलेगा कोहिनूर
X
ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद लोग ट्विटर पर आशीष नेहरा को भी बधाइयां दे रहे हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। लेकिन इसकी खुशी ब्रिटेन (Britain) से ज्यादा भारतीय लोगों के बीच में काफी देखने को मिल रही है। अब खुशी हो भी क्यों न, जिन अंग्रेजो ने भारत पर लगभग 200 सालों तक राज किया, उनका प्रधानमंत्री अगर एक भारतीय मूल का बनेगा तो खुशी तो होगी ही न। अपनी इस खुशी को जाहिर करने के लिए लोग सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लगातार मजेदार मीम्स (Memes) शेयर कर रहे हैं। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ ही कुछ लोग टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा को भी बधाइयां देने लगे।

दरअसल, बहुत से लोगों को मानना है कि सुनक का चेहरा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर (Cricketer) आशीष नेहरा (Ashish Nehra) से काफी मिलता जुलता है। दोनों की कद-काठी भी एक जैसी ही है। ऐसे में लोगों ने मस्ती करते हुए ट्विटर पर नेहरा और सुनक की मीम्स की बाढ़ ला दी। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो ऋषि सुनक के लिए बधाई संदेश पोस्ट शेयर करते हुए आशीष नेहरा की तस्वीरों का इस्तेमाल किया।

लोग मजे लेते हुए कह रहे हैं कि ऋषि सुनक का अपहरण कर नेहरा को ब्रिटेन का नया पीएम बना दिया जाए। ताकि वो वहां से कोहिनूर वापस ला सकें। वहीं एक अन्य यूजर को लगता है कि सुनक और नेहरा दोनों कुंभ के मेले में कभी खो गए थे। एक भाई भारत में रह गया, तो दूसरा ब्रिटेन में। चलिए आपको कुछ ऐसे मजेदार मैसेज और मीम्स दिखाते हैं।






Tags

Next Story