Trending News: पिछले 5 साल से 'जेलेंस्की' और पुतिन की बेटी का अफेयर, जंग के कारण बॉयफ्रेंड से नहीं मिल पा रही कैटेरीना

Trending News: पिछले 5 साल से जेलेंस्की और पुतिन की बेटी का अफेयर, जंग के कारण बॉयफ्रेंड से नहीं मिल पा रही कैटेरीना
X
रूसी राष्ट्रपति (Russian president) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की बेटी कैटेरीना तिखोनोवा (Katerina Tikhonova) के बॉयफ्रेंड का नाम भी जेलेंस्की है जो पुतिन के दुश्मन यूक्रेनी राष्ट्रपति (Ukraine President) का भी नाम है।

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine war) के बीच बीते 2 महीनों से ज्यादा समय से जंग जारी है। इन सबके बीच खबर है कि रूसी राष्ट्रपति (Russian president) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की बेटी कैटेरीना तिखोनोवा (Katerina Tikhonova) के बॉयफ्रेंड का नाम भी जेलेंस्की है जो पुतिन के दुश्मन यूक्रेनी राष्ट्रपति (Ukraine President) का भी नाम है। इस कारण से वो काफी चर्चाओं में है, दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों के बीच का ये रिश्ता बीते 5 साल से चल रहा है, डेली मेल के हवाले से जानकारी है कि, रुस के यूक्रेन पर हमले के बाद से ही राष्ट्रपति पुतिन के आसपास के लोग प्रभावित हुए हैं। इसका असर पुतिन की बेटी पर भी पड़ा है। इस कारण कैटेरीना मॉस्को से म्यूनिख (Munich) अपने बॉयफ्रेंड से मिलने नहीं जा पा रही हैं, क्योंकि उनके साथ रूसी खुफिया सुरक्षा गार्ड होते हैं।

बता दें कि, कैटेरीना के बॉयफ्रेंड का नाम इगोर जेलेंस्की हैं, वो प्रोफेश्नल बैले डांसर और डायरेक्टर हैं। हाल ही में उन्होंने बवेरियन स्टेट बैले का नेतृत्व किया था, रूस के एक स्वतंत्र आउटलेट आईस्टोरीज और जर्मनी के डेर स्पीगेल की खोज में इस बात का खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि कैटेरीना पुतिन की छोटी बेटी हैं, वो पहले से शादीशुदा हैं। उनकी शादी रूस के सबसे युवा अरबपति किरिल शामलोव के साथ हुई थी।

हालांकि, 2017 में कैटेरीना की शादी टूट गई थी, इसके बाद से ही वो बैले स्टार के साथ रिश्ते में आईं। वहीं जेलेंस्की का भी तलाक हो चुका है उन्होंने पहली शादी कोरियोग्राफर याना सेरेब्रीकोवा से की थी। जिनसे उन्हें दो बेटियां और एक बेटा है। कैटेरीना जेलेस्की से मिलने के लिए पिछले दो साल में 50 बार म्यूनिख जा चुकी हैं।

Tags

Next Story