Russia-Ukraine War: जंग के बीच यूक्रेनी सैनिकों ने यूनिफॉर्म में रचाई शादी, देखें वायरल वीडियो

Russia-Ukraine War: जंग के बीच यूक्रेनी सैनिकों ने यूनिफॉर्म में रचाई शादी, देखें वायरल वीडियो
X
रूस और यूक्रेन की जंग के बीच एक यूक्रेनी जोड़े ने शादी रचाई। इस दौरान दुल्हन ने सेना की यूनिफॉर्म पहनी थी।

एक यूक्रेनी कपल (Ukraine Couple) जो पिछले 22 सालों से एक साथ है वहीं उनकी एक 18 साल की बेटी भी है। इसके साथ ही रविवार को उन्होंने एक फैसला किया है, कि राजधानी कीव (Kyiv) की रक्षा रेखा (defence line in Kyiv) पर वो दोनों शादी कर अपने रिश्ते की औपचारिकता पूरा करेंगे। वहीं दुल्हन लेसिआ इवासचेंको (Lesia Ivashchenko) ने रूस के खिलाफ लड़ाई के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी, और पिछले महीने रूस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए यूक्रेनी सेना (Ukraine Army) में शामिल हो गईं। पिछले महीने से वो लगातार कीव के बाहरी हिस्से में लगातार रूसी सेना का सामना कर रही है। लेसिआ ने जंग के बाद से अपने पार्टनर को नहीं देखा जब तक ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

वहीं लेसिआ ने कहा कि वो इस मौके पर बेहद खुश हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस दिन के लिए हम जीवीति हैं, इसलिए हमने ये करने का तय किया है। ना जानें कल क्या होगा? हमने अपने देश और भगवान के सामने शादी की है। और हमारी एक जवान बेटी भी है, जो कुछ भी हमने किया वो इससे काफी खुश हैं। हमारी बेटी ने ही हमें अधिकारिक बंधन में बंधने के लिए कहा था।

रूस के द्वारा हमारे देश पर हमला करना वाकई ये बहुत दुखदायी है। जंग के दौरान हमारा परिवार साथ में नहीं था, जब से जंग शुरु हुई है मैंने तब से अपने पति को पहली बार देखा है। हम देश के अलग-अलग जगह पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। लेकिन मैं जानती हूं कि हम एक दिन जरूर जीतेंगे।

बता दें कि ये वीडियो ट्विटर पर जर्मनी के रिपोर्टर पॉल रोनज़ेमीर ने शेयर किया है। पॉल रोनज़ेमीर रूस-यूक्रेन की जंग को कीव में कवर कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो में इन कपल के चारों तरफ रूसी सैनिक हैं जो यूक्रेनी गाना गा रहे हैं। साथ ही दूल्हा-दुल्हन ने यूक्रेनी सेना की यूनिफॉर्म पहनी हुई है, जबकि दुल्हन ने हाथ में फूलों का गुलदस्ता पकड़ रखा है।

Tags

Next Story