पिछले 30 साल से टॉयलेट में समोसे बना रहा था रेस्तरां, जांच के बाद शौचालय में निकले कीड़े और चूहे

पिछले 30 साल से टॉयलेट में समोसे बना रहा था रेस्तरां, जांच के बाद शौचालय में निकले कीड़े और चूहे
X
रेस्तरां पर आरोप है कि वो करीब 30 साल से टॉयलेट में समोसा और अन्य स्नैक्स बनाता रहा है। इसके साथ ही यहां काम करने वाले वर्कर्स के पास हेल्थ कार्ड भी नहीं होने के साथ ही वो रेजीडेंसी कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे।

मौजूदा समय में एक खबर जो चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया है, दरअसल एक रेस्टोरेंट (Restaurant) को टॉयलेट में समोसा और अन्य स्नैक्स बनाने के आरोप में बंद कर दिया गया है।

30 साल से टॉयलेट में बना रहा था समोसे

हैरान करने वाली बात तो ये है कि ये रेस्टोरेंट ऐसा पिछले 30 सालों से करता आ रहा है। जब स्थानीय अधिकारी को इसकी सूचना मिली तो इस रेस्तरां को बंद कर दिया गया। बता दें कि ये घटना सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा शहर (Jeddah) की है, जहां एक रेस्टोरेंट की ये हरकत सामने आई है। Gulf News ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा है कि, अधिकारियों ने हाल ही में जेद्दा शहर के एक रेस्तरां को बंद कर दिया है, रेस्तरां पर आरोप है कि वो करीब 30 साल से टॉयलेट में समोसा और अन्य स्नैक्स बनाता रहा है। इसके साथ ही यहां काम करने वाले वर्कर्स के पास हेल्थ कार्ड भी नहीं होने के साथ ही वो रेजीडेंसी कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे।

इतना ही नहीं बल्कि अधिकारियों के जांच के बाद यहां कीड़ों और चूहों को भी देखा गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रेस्तरां में अधिकारियों को जो खाद्य सामग्री मिली है उनकी एक्सपायरी डेट दो साल पहले ही खत्म हो चुकी है। बावजूद इसके रेस्टोरेंट उस समान को इस्तेमाल कर रहा था।

इस पूरे मामले में जेद्दा नगर पालिका ने कहा कि उसने कई अवैध रेस्तरां को सील किया है साथ ही यहां से एक टन से ज्यादा खाद्य सामग्री भी जब्त की गई है। इससे पहले भी जेद्दा नगर पालिका ने एक फेमस रेस्तरां को भी बंद किया गया था, क्योंकि वहां अत्यधिक तादात में चूहे पाए गए थे।

Tags

Next Story