Trending News: स्विट्जरलैंड में छाए Sharma Ji के समोसे, दुकान के बोर्ड को देखकर लगी कस्टमर की भीड़

समोसा (Samosa) हमारे देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्नैक्स (Snacks) में से एक है। सिर्फ भारत ही नहीं, समोसा विदेशों में भी काफी फेमस है। सुबह का नाश्ता हो, शाम का स्नैक्स टाइम हो या कोई भी टी-टाइम बिना समोसे के अधूरा है। भारतीय स्ट्रीट फूड की बात हो और सामेसा का जिक्र ना हो तो उसे भारतीय स्ट्रीट फूड नहीं कहा जा सकता। लेकिन ये समोसा इन दिनों भारत में नहीं बल्कि विदेशी धरती पर सुर्खियां बटोरने का काम कर रहा है।
दरअसल इन दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। इस तस्वीर में कुछ ऐसा लिखा हुआ है जिसे पढ़कर आप थोड़ी देर के लिए अपनी भौंहें चढ़ा लेंगे। बता दें कि ये तस्वीर विचित्र मार्केटिंग का एक नमूना है जो वायरल हो रही है। एक यूजर ने ट्विटर पर शर्मा जी के स्पेशल समोसे का एक विज्ञापन पोस्टर शेयर किया है। जो अपने ग्राहकों को एक चकम सुख का वादा कर रहे हैं। वहीं वायरल हो रहे पोस्टर पर लिखा है, ''शर्मा जी के स्पेशल समोसे। खाते खाते ऑर्गेज्म हो जाए।"
Just outside Interlakken railway station in Switzerland. 😃 pic.twitter.com/bsuiGrDoqh
— That 🅱️oii (@iGotchuuuFam) April 28, 2022
Damn sharma ji pic.twitter.com/FgETAsq06B
— Nav (@Nav__neett) April 27, 2022
गौरतलब है कि ये बोर्ड स्विट्जरलैंड का है, यहां कोई शर्मा जी हैं जिन्होंने अपनी दुकान का प्रचार प्रसार करने के लिए ये बोर्ड लगाया है। स्विट्जरलैंड में एक समोसे की कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार 780 रुपये है।
इस बोर्ड के वायरल होते ही इस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने तो लिखा है कि धिक्कार है शर्मा जी।
9.90 CHF ke samose khaa ke orgasm ka toh nhi pata magar heart attack zaroor aa jaayega https://t.co/T6B8Rdl4q7
— aaditya🥤 (@fuxwithdubey) April 28, 2022
sharma ji got some confidence in his somosa recipe https://t.co/Fu3PgEHLIA
— # (@thatuserontwt) April 28, 2022
वहीं चुलबुले अंदाज में दूसरे यूजर ने लिखा, ''शर्मा जी को अपनी सामोसा रेसिपी पर थोड़ा भरोसा हो गया।'' साथ ही एक और यूजर ने लिखा है कि 9.90 CHF के समोसे खा के ऑर्गेज्म का तो पता नहीं मगर हार्ट अटैक जरूर आ जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS