Photos: बुर्ज खलीफा से भी पतली गगनचुंबी इमारत बन कर तैयार, इस देश में बना 'स्टेनवे टावर'

Photos: बुर्ज खलीफा से भी पतली गगनचुंबी इमारत बन कर तैयार, इस देश में बना स्टेनवे टावर
X
अमेरिका (American) में दुनिया की सबसे पतली गगनचुंबी इमारत 'स्टेनवे टावर' (Steinway Tower) बनकर तैयार हो गया है। मैनहैटन में स्थित इस टावर की चर्चा दुनिया में हो रही है।

अमेरिका (American) में दुनिया की सबसे पतली गगनचुंबी इमारत 'स्टेनवे टावर' (Steinway Tower) बनकर तैयार हो गया है। मैनहैटन में स्थित इस टावर की चर्चा दुनिया में हो रही है, वहीं इसे दुनिया की सबसे पतली गगनचुंबी इमारत का खिताब दिया जा रहा है।


इस खूबसूरत इमारत की कई तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर हर कोई इसकी तरफ आकर्षित हो जाएगा। साथ ही कहा जा रहा है कि मैनहैटन का ये टावर 1428 फीट ऊंचा है और इसमें 84 मंजिल हैं। वहीं इसकी चौड़ाई की बात करें तो ये टावर 24:1 का अनुपात है।


इस 84 मंजिले खूबसरत टावर में कुल 60 अपार्टमेंट्स हैं। वहीं सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेनवे टावर में अपार्टमेंट्स की कीमत 58 करोड़ से लेकर 330 करोड़ के बीच है। इन तस्वीरों में टावर के अंदर की खूबसूरती देखने को मिलेगी।


बता दें कि मैनहैटन के इस टावर की ऊंचाई न्यूयॉर्क के ही दो टावरों की ऊंचाई से कम है। इस कड़ी में वर्ल्डट्रेड सेंटर की ऊंचाई 1,776 फीट और सेंट्रल पार्क टावर 1,550 फीट ऊंचा है। हालांकि, ये सबसे पतला टावर बन कर तैयार हुआ है, इसलिए इस लिहाज से इसकी ऊंचाई भी सबसे ज्यादा है।


गौरतलब है कि न्यूयॉर्क आर्किटेक्टर फर्म एसओओपी आर्किटेक्ट्स की ओर से इस टावर को डिजाइन किया गया है। जबकि जेडीएस डेवलपमेंट प्रॉपर्टी मार्केट्स ग्रुप और स्प्रूस कैपिटल पार्टनर्स ने इसे बनाया है। इसे बनने में लगभग करीब 9 सालों का लंबा वक्त लग गया, इस लिहाज से इसे साल 2013 में शुरु किया गया था।

Tags

Next Story