टीचर ने कहा था 'तुम कभी कुछ नहीं कर पाओगे' तो स्टूडेंट ने 2 साल बाद भेजा ऐसा जवाब, सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट

टीचर ने कहा था तुम कभी कुछ नहीं कर पाओगे तो स्टूडेंट ने 2 साल बाद भेजा ऐसा जवाब, सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट
X
सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक स्टूडेंट ने अपनी टीचर को 2 साल बाद उनकी कही बात का जवाब दिया है।

आपमें से शायद बहुत से ऐसे स्टूडेंट होंगे जिन्होंने कभी न कभी स्कूल में टीचर (School Teacher) की डांट जरूर खाई होगी। अगर आप भी उनमें से एक है तो आपने अपनी स्कूल या फिर ट्यूशन टीचर के मुंह से ये जरूर सुना होगा कि 'तुम जीवन में कुछ नहीं कर पाओगे'। हालांकि ये तो हम सब जानते हैं कि टीचर कोई भी हो वो कभी भी अपने स्टूडेंट्स का बुरा नहीं चाहते। टीचर हमेशा अपने स्टूडेंट्स (Students) को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। इसलिए कभी-कभी टीचर्स को भी ऐसे शब्द बोलने पड़ जाते हैं। लेकिन कई बार टीचर की कही बात स्टूडेंट के मन में घर कर जाती है। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा ही एक मैसेज तेजी से वायरल (Viral Message) हो रहा है। जिसमें एक स्टूडेंट ने अपनी टीचर को 2 साल बाद उनकी कही बात का जवाब दिया है।

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि उस स्टूडेंट ने अपनी टीचर को क्या जवाब दिया है और आखिर ये पूरा मामला क्या है। इस मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर एक लड़की ने शेयर किया है। इसमें उसकी बातचीत उसकी ट्यूशन टीचर के साथ हुई है। टीचर ने उस से एक बार कहा था कि वह अपने जीवन में कभी कुछ नहीं कर सकती। इसके जवाब में उसने टीचर को बताया कि वह 12वीं बोर्ड अच्छे मार्क्स के साथ पास हुई है। साथ ही उसने ये भी लिखा कि शिक्षक को छात्रों के प्रति दया का भाव रखना चाहिए। अब हम आपको उस स्टूडेंट का पूरा मैसेज पढ़ाते है।

छात्र ने टीचर को मैसेज में लिखा कि हैल्लो मैम, मैं आपके 10वीं के 2019-20 बैच के छात्रों में से एक थी। यह मैसेज मैं इसलिए भेज रही हूं क्योंकि आपने मुझे एक बार कहा था कि मैं कुछ नहीं कर सकती, आपने कहा था कि मैं स्कूल पास नहीं कर पाऊंगी और जो चाहती हूं वो नहीं कर सकूंगी। आपने जितना हो सका मुझे नीचा दिखाया पर मैं आपको बता दू कि मैंने आज अच्छे अंकों से 12वीं पास कर ली है। आगे स्टूडेंट ने लिखा कि मैने उस यूनिवर्सिटी में दाखिला भी ले लिया जहां मैं हमेशा से जाना चाहती था। साथ ही, वह कोर्स कर रही हूं, जो करना चाहती थी। यह कोई थैंक्यू मेसेज नहीं है, मुझे बस आपको बताना था कि मैंने कर दिखाया। तो इसलिए अगली बार से दूसरों के प्रति थोड़ा दयालु रहें। खासतौर पर उन छात्रों के साथ जिन्हें आपकी मदद की जरूरत है।

सोशल मीडिया पर ये चैट खूब वायरल हो रही है। इस चैट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर @hasmathaysha3 नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस चैट के कैप्शन में लिखा है कि दो साल पहले मैंने और मेरे दोस्तों ने फैसला किया था कि जिस दिन हमारा रिजल्ट आएगा उस रोज हम अपनी टीचर को मेसेज भेजेंगे। इस ट्वीट को अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है और लिखा है कि भाई... मुझे गर्व है तुम पर। कुछ लोगों ने इस पर टीचर ने क्या रिप्लाई आया ये भी पूछा है। बहुत से यूजर्स इस स्टूडेंट की सराहना भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story