नवोदय विद्यालय के छात्र है लड़कियों से परेशान, करती है बदतमीजी, प्रिंसिपल को लिखा पत्र VIRAL

नवोदय विद्यालय के छात्र है लड़कियों से परेशान, करती है बदतमीजी, प्रिंसिपल को लिखा पत्र VIRAL
X
आवेदन में लड़कों ने शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम भी लिखे हैं।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) के औरैया जिले के तैय्यापुर स्थित नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) के बॉयज स्टूडेंट्स की तरफ से लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। सातवीं क्लास के छात्रों(Students) ने प्राचार्य को लिखे पत्र में छात्राओं पर गंभीार आरोप लगाए है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र को पढ़कर कोई हंस रहा तो लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया (Feedback) दे रहे है। पत्र में लिखा गया है कि लड़कियां बॉयज स्टूडेंट्स (Girls boys students) के साथ गलत व्यवहार करती है, साथ ही उन्हें गलत नामों से बुलाती है।

बताया गया है कि वायरल हो रहा पत्र लड़कों ने लड़कियों से परेशान होकर प्राचार्य को लिखा है। जिसमें बॉयज स्टूडेंट्स ने लिखा ​कि लड़कियों उन्हें परेशान करती है और उन्हें अजब-गजब नाम से चिढ़ाती हैं। साथ ही क्लास में जमकर लड़कियां शोर भी मचाती है। प्राचार्य (Principal)को छात्रों ने लिखा, कि 'कक्षा सात (अ) की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने हेतु'।b'महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) (Class 7 A) के छात्र हैं। हम लोगों से लड़कियां (Girls) गलत शब्द कहती हैं जैसे- पागल लल्ला, औकात में रहो और नाम बिगाड़ती हैं।

यहां तक की डामर, रसगुल्ला, लल्ला आदि नामों को इस्तेमाल करती है। क्लास में शोर मचाने के साथ-साथ गाना भी गाती है और डायलॉग बाजी (Sings and Dialogues) करने से नहीं चूकती है। ओम फोम धर्राटे काट रही है।' इस पत्र में लड़कों ने क्लास (Class) में शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम भी लिखे है। हालांकि, छात्रों ने दुवारा लिखा गया यह पत्र अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Tags

Next Story