जंगल के बीच आश्रम बनाने वाले इस बाबा के पास मिली 11 लाशें, चेलों को देता था मल-मूत्र...

जंगल के बीच आश्रम बनाने वाले इस बाबा के पास मिली 11 लाशें, चेलों को देता था मल-मूत्र...
X
पुलिस ने गिरफ्तार किए कथित बाबा का नाम थावी नानरा (Thawee Nanra) बताया है। इनकी उम्र 75 साल है। यह भी दावा किया गया है कि आश्रम से गिरफ्तार किए गए बाबा के अनुयायी अपना मूत्र पीते और अपना ही मल खाते भी है।

जमीन पर अवैध कब्‍जे और कोविड नियमों के उल्‍लंघन के मामले में थाईलैंड पुलिस आश्रम पहुंची थी। आश्रम में तलाशी के दौरान लाशें मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। समाचार एजेंसी एपी को पुलिस ने बताया कि आश्रम से 11 लाशें मिली हैं। जिसके बाद पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, ये सभी लाशें बाबा के अनुयायियों की मानी जा रहरी है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए कथित बाबा का नाम थावी नानरा (Thawee Nanra) बताया है। इनकी उम्र 75 साल है। यह भी दावा किया गया है कि आश्रम (Ashram) से गिरफ्तार किए गए बाबा के अनुयायी अपना मूत्र पीते और अपना ही मल खाते भी है। ऐसा मल-मूत्र खाने और पीने से उनके अनुयायियों (followers)को लगता था कि बीमारियों (Diseases)से बचे रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्‍तरी थाइलैंड के चाइयाफम (Thailand Chaiyaphum)से कथित बाबा को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि अपने अनुयायियों को बाबा मल—मुत्र पीने और खाने की सलाह देता था। जंगल में जहां से थाई पुलिस ने कथित बाबा को गिरफ्तार किया है। उस जमीन को जबरन कब्जाया गया था। साथ ही कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, ताबूत से लाशों को बरामद किया गया है।

प्रोविंसिएल गवर्नर क्राइसोर्न कोंग्चालाड (Provincial Governor Chryshorn Kongchlad) के मुताबिक, कथित बाबा की हरकत से वे खुद हैरान रह गए और दुखी भी हुए। लोग अंधविश्‍वासों (superstitions) पर यकीन कर रहे हैं। वे खुद को सभी धर्मों का पिता (Father of Religions) होने का दावा करते थे। यहीं वजह है कि उनके अनुयायी पेशाब और मल खाने से परहेज नहीं करते थे।

Tags

Next Story