मध्य प्रदेश में मिले ब्रिटिश काल के बेशकीमती सिक्के, खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने किए जब्त

मध्य प्रदेश में मिले ब्रिटिश काल के बेशकीमती सिक्के, खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने किए जब्त
X
मध्य प्रदेश के एक गांव से बच्चों को खेल के दौरान ब्रिटिश काल के 282 सिक्के मिले। जब इस बात का पता प्रशासन को चला तो उन्होंने गांव पहुंचकर सभी सिक्कों को जब्त कर लिया।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सुसनेर तहसील के गांव मैना से ब्रिटिश शासन काल के 282 चांदी के बेशकीमती सिक्के (Silver Coin) मिले हैं। जब इस बात की खबर प्रशासन को हुई तो अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी सिक्कों को अपने पास जब्त कर लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि ये सिक्के तब मिले जब शनिवार देर शाम गांव के बच्चे वहां खेल रहे थे।

ये सभी बच्चे गांव मैना में करन सिंह पुत्र दुलेसिंह पंडा के बाड़े में खेल रहे थे। खेल-खेल में बच्चे जमीन की खुदाई करने लगे और तभी वहां से सिक्के निकलने लगे। इसके बाद बच्चों ने सिक्के निकलने की खबर अपने परिजनों को दी। जमीन से सिक्के निकलने की खबर धीरे-धीरे करके पूरे गांव में फैल गई।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार

जब परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने और गांव के अन्य लोगों ने मिलकर इस मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार विजय सेनानी और थाना प्रभारी विजय सागरिया मौके पर ही उस स्थान पर पहुंचे गए। इसके बाद वो सिक्कों को जब्त करके उन्हें थाने लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार प्रशासन सिक्कों की जांच कर रहा है। साथ ही उन सिक्कों की कीमत का अंदाजा भी लगाया जा रहा है।

इस पूरे मामले को लेकर वहां के तहसीलदार विजय सेनानी का कहना है कि स्थानीय ज्वेलर्स को बुलाकर सिक्कों की जांच करवाई जाएगी। उसके बाद ही इन सिक्कों की सही कीमत का अंदाजा लग पाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चूंकि ये सिक्के चांदी के हैं, तो ऐसे में एक सिक्के की कीमत लगभग 800 रुपए तक हो सकती है। जब इन सिक्कों की जांच पड़ताल पूरी हो जाएगी उसके बाद इन्हें जिला कोषालय में जमा करवा दिया जाएगा।

Tags

Next Story