कई फायदों के साथ मार्केट में आया अनोखा मास्क, पूरे मुंह को नहीं बल्कि सिर्फ नाक को करता है कवर

कई फायदों के साथ मार्केट में आया अनोखा मास्क, पूरे मुंह को नहीं बल्कि सिर्फ नाक को करता है कवर
X
जब हम बाहर किसी सामाजिक जगहों पर खाना खाने जाते हैं तो हमें भीड़ में मास्क उतार कर खाना खाना होता है जो कि सही नहीं होता है। इसी को देखते हुए एक साउथ कोरियन कंपनी एटमन ने ये अलग तरह का मास्क बनाया है।

पिछले दो सालों से पूरी दुनिया कोरोना (Corona) से जूझ रही है। कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है इस कारण कई लाखों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं कोरोना से बचने के लिए दुनिया भर के बाजारों में अलग-अलग तरह के मास्क (mask) आए हैं। मास्क लगाना एक तरह से हमारी दिनचर्या बन गई है, शुरु में तो इससे हमें तकलीफ हुई लेकिन अब ये कहना गलत नहीं होगा कि इसके साथ रहने की आदत हो गई है। घर हो या बाहर हर जगह मास्क लगाना जरूरी है, हालांकि इस दौरान कुछ लोगों को स्वास्थ्य संबधी समस्याएं भी हुईं हैं।

फिलहाल इन दिनों मार्केट में एक अलग तरह का मास्क छाया हुआ है। इस मास्क की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। अक्सर हम खाना खाते समय मास्क निकाल देते हैं और फिर खाना खाते हैं लेकिन ये मास्क थोड़ा हटके है। इस मास्क को आप खाना खाते समय भी पहन सकते हैं। बस इसी कारण ये अलग है। बता दें कि जब हम बाहर किसी सामाजिक जगहों पर खाना खाने जाते हैं तो हमें भीड़ में मास्क उतार कर खाना खाना होता है जो कि सही नहीं होता है। इसी को देखते हुए एक साउथ कोरियन (South Africa) कंपनी एटमन ने ये अलग तरह का मास्क बनाया है।

इस कंपनी ने ये अनोखा मास्क इस तरह से डिजाइन किया है जिसे देख पूरी दुनिया हैरान है। दरअसल ये अनोखा मास्क सिर्फ नाक को कवर करता है, और आपका मुंह खुला रहेगा। इस वजह से इसका नाम KOSK रखा गया है। हालांकि, ये पूरा मास्क भी हैं लेकिन अगर आप खाना खा रहे हैं तो आप इसे सिर्फ नाक तक ही पहन सकते हैं और आराम से बैठकर खाना खा सकते हैं।

बता दें कि ये अनोखा मास्क अधिकतर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें सांस लेने में परेशानी की सामना करना पड़ता है। इस मास्क का नाम कोसक रखने के पीछे का कारण है कि कोरियन में कोसक नाक को कहते हैं।

Tags

Next Story