Railway News: इस महीने की आखिरी तारीख को देश भर में नहीं चलेंगी ट्रेन!, घूमने निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

गर्मी की छुट्टी पड़ने के साथ ही अक्सर लोग बाहर जानें का प्लान बनाते हैं। इनमें कुछ लोग अपने वाहन से ज्यादातर लोग ट्रेन (Indian Trains) से सफर तय करते हैं। अगर आप भी मई माह की आखिरी तारीख यानि 31 मई को ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं तो यह खबर आप के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। जी हां इसकी वजह 31 मई को देश भर में ट्रेन नहीं चलना है।
31 मई को इस वजह से नहीं चलेगी ट्रेन
दरअसल, 31 मई 2022 के दिन ट्रेन न चलने की वजह इंडियन रेलवे स्टेशन मास्टरों (Indian Railway Station Masters Strike) की बड़ी हड़ताल का ऐलान करना है। इतना ही नहीं ट्रेन मास्टरों ने 31 मई 2022 को ट्रेन न चलने का नोटिस भी रेल मंत्रालय को दे दिया है। जिसके बाद इंडियन रेलवे की तरफ से 31 मई 2022 को देश भर में ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा।
35 हजार से ज्यादा स्टेशन मास्टरों की हड़ताल, ये है वजह
बता दें कि देश भर में करीब 35 हजार से ज्यादा स्टेशन मास्टर (Station Master) हैं। जो अपनी मांगों को पूरा करने के लिए रेलवे विभाग से अपील कर रहे हैं, लेकिन रेलवे (Railway) द्वारा मांगों को पूरा न करने पर हड़ताल का फैसला किया गया है। वहीं ऑल इंडियन स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धनंजय ने बताया कि देश भर में रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ 2 स्टेशन मास्टर काम करते हैं। ऐसे में स्टेशन मास्टरों को 8 की जगह 12-12 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ती है। ऐसे में स्टेशन मास्टरों की मांग है कि रेलवे स्टेशन मास्टरों की भर्ती करें, लेकिन सरकार की तरफ से भर्ती नहीं की जा रही है।
पिछले दो सालों से चल रहा बड़ा विरोध
खबरों की मानें तो देश भर में स्टेशन मास्टरों द्वारा काफी लंबे समय से विरोध प्रदर्शन (Protest) चल रहा है। कर्मचारी पहले ई मेल भेजकर रेलवे बोर्ड पदाधिकारियों से भर्ती की अपील कर चुके हैं। इसके बाद 20 अक्टूबर 2020 को देश भर में स्टेशन मास्टरों ने मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद भी मांगे पूरी न होने पर काला बैज लगाकर अपना विरोध जताया। इतना ही नहीं भूख हड़ताल भी कर चुके हैं। अब अपनी मांगों को कैसे भी पूरी कराने के लिए स्टेशन मास्टरों ने 31 मई 2022 को देश भर में ट्रेन न चलने देने का नोटिस दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS