Trending News: धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कपल 45 मिनट तक करता रहा रोमांस, लोग होते रहे शर्मसार

कोरोना (Corona) के कारण हर जगह ऑनलाइन मीटिंग (Online Meeting) का चलन बढ़ गया है। जहां लोग वर्चुअली एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं, और अहम मीटिंग्स को करते हैं। लेकिन इस तरह की वर्चुअल मीटिंग में कुछ न कुछ गलतियां देखने को मिली है। दरअसल इस दौरान कुछ कपल या कोई शख्स ऐसी गलती कर बैठता है जिसके कारण उसे बाद में शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
जब से पूरी दुनिया में कोरोना ने दस्तक दी है तब से ही इस तरह की वर्चुअल मीटिंग काफी बढ़ गई हैं। लोग जमकर कर जूम कॉल के जरिए इस तरह की मीटिंग करते हैं, फिर चाहे वो कोई कार्यक्रम हो, कंपनी की मीटिंग हो या फिर किसी भी तरह का गेट टू गैदर हर कोई भीड़ भाड़ जगह जाने की बजाए वर्चुअल मीटिंग करना पसंद कर रहा है। लेकिन इनमें से कुछ लोग बड़ी गलती कर बैठते हैं जिस कारण बाद में उन्हें इसके लिए पछताना पड़ता है।
45 मिनट तक कपल करता रहा रोमांस
कुछ ऐसा ही हाल ही में हुआ है। दरअसल, अमेरिका के Minneapolis में एक कपल Zoom कॉल के जरिए यहूदियों के एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए, वहीं कपल के अलावा सभी ने अपने कैमरे और स्पीकर ऑन रखे थे। कपल को लगा कि वो म्यूट पर हैं और उनकी तरफ का वीडियो भी ऑफ है। लेकिन यहां उनसे एक बहुत बड़ी गलती हो गई। इस दौरान वो लगभग 45 मिनट तक रोमांस करते रहे, बिना इस बात से अनजान की समारोह में आए हुए लोग उन्हें ही देख रहे हैं। हालांकि, बीच में कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन कपल ने इसपर ध्यान नहीं दिया। वहीं बाद में किसी ने उन्हें पर्सनल मैसेज किया तो कपल के पास शर्मिंदा होने के अलावा कुछ नहीं बचा था।
इस वीडियो कॉल के दौरान कपल रोमांस करते हुए, नेकेड हालात में कैमरे के सामने टहलता नजर आया। ये पहली घटना नहीं है जब ऐसा कुछ हुआ हो, इससे पहले भी कई बार जूम कॉल पर इस तरह की घटना हुई हैं जो खूब सुर्खियां बनी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS