Trending News: मालकिन को बचाने के लिए कुत्ते ने लगाई जान की बाजी, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

Trending News: मालकिन को बचाने के लिए कुत्ते ने लगाई जान की बाजी, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
X
अमेरिका (America) के उत्तरी कैलिफोर्निया (North California) में एक महिला ने दावा किया है कि उसके ढाई साल के कुत्ते ने उसे एक माउंटेन शेर (Mountain Lion) के हमले से बचाया है।

अमेरिका (America) के उत्तरी कैलिफोर्निया (North California) में एक महिला ने दावा किया है कि उसके ढाई साल के कुत्ते ने उसे एक माउंटेन शेर (Mountain Lion) के हमले से बचाया है। एरिन विल्सन (Erin Wilson) अपने कुत्ते ईवा के साथ दोपहर की सैर पर थीं, जब एक पहाड़ी शेर ने उनके बाएं कंधे को खरोंचते हुए उन पर हमला किया। इसके बाद उसने अपने कुत्ते को बुलाया और उनके कुत्ते ने अपनी पूरी ताकत लगाते हुए उनकी जान बचाई।

ग्रामीण ट्रिनिटी काउंटी में रहने वाले विल्सन ने कहा कि कुत्ता कुछ सेकंड के लिए इस शेर से लड़ता है, लेकिन शेर के ज्यादा शक्तिशाली जबड़े के सामने कुत्ता कमजोर पड़ गया। और इसके बाद इस माउंटेन शेर ने कुत्ते के सिर को काट दिया। इस दौरान कुत्ता चीखता रहा, वहीं अपने कुत्ते को बचाने के विल्सन के प्रयासों के बावजूद, शेर ने ईवा को जाने नहीं दिया। विल्सन ने शेर को चट्टान, डंडों और मुट्ठियों से पीटा, और उसका गला घोंटने की कोशिश भी की, लेकिन शेर ने अपने पिछले पंजों से उसे खरोंच दिया। बाद में उसने वहां से गुजर रही एक कार को रोका।

वहीं कार में बैठे चालक शरण ह्यूस्टन ने शेर को रोकने के लिए काली मिर्च स्प्रे और पीवीसी पाइप पकड़ा। तब तक कौगर कुत्ते को रास्ते से खींच कर ले जा चुका था। ह्यूस्टन ने तब जानवर को स्प्रे किया, जिससे वह भागने के लिए मजबूर हो गया। इस हमले में विल्सन और उसके पालतू कुत्ते को चोटें आई हैं।

इसके साथ ही ये खबर अब पूरे इलाके में फैल गई है। चारों तरफ महिला के कुत्ते की तारीफ हो रही है। वहीं उसे हीरो की उपाधि दी जा रही है।

Tags

Next Story