Trending News: इस खूबसूरत मॉडल को है बॉयफ्रेंड की तलाश, पार्टनर के लिए रखी कई अजीब शर्तें

Trending News: इस खूबसूरत मॉडल को है बॉयफ्रेंड की तलाश, पार्टनर के लिए रखी कई अजीब शर्तें
X
वहीं अनास्तासिया ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें आखिर कैसे बॉयफ्रेंड (Boyfriend) चाहिए? उनकी लिस्ट जानने के बाद तो सोशल मीडिया पर प्रपोजल की बाढ़ आ गई है।

इन दिनों रूस (Russia) की एक 24 वर्षीय मॉडल काफी चर्चाओं में है। दरअसल इस मॉडल का नाम अनास्तासिया सेबुल्स्का (Anastasia Cebulska) है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी फेमस है। एना के सोशल मीडिया पर कई फॉलोअर्स हैं, जो की खूबसूरती पर मोहित हैं। वहीं एना ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें आखिर कैसे बॉयफ्रेंड (Boyfriend) चाहिए? उनकी लिस्ट जानने के बाद तो सोशल मीडिया पर प्रपोजल की बाढ़ आ गई है। हालांकि, कुछ यूजर्स ने कहा कि उनकी डिमांड बहुत ज्यादा है। इंस्टाग्राम पर उनके साढ़े चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, हैरानी की बात तो ये है कि उनके ज्यादातर फॉलोअर्स की संख्या भारत से है।

इंस्टाग्राम पर एना के फॉलोअर्स की संख्या 1.3 मिलियन है, जिनके साथ वो अपनी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाली अनास्तासिया सोशल मीडिया पर कई बार अपने दिल की बात भी शेयर करती हैं। इसी दौरान उन्होंने अपनी एक तस्वीर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, मैं सिर्फ उसी इंसान से प्यार करना चाहती हूं जो मुझे लेकर बहुत ज्यादा पैशनेट हो। साथ ही उस शख्स को मेरे नाम का टैटू बनवाना होगा, वहीं जब मैं थक जाऊं तो उसे मेरा मेकअप भी उतारना होगा। इतना ही नहीं बल्कि जब मैं कभी एयरपोर्ट जाऊं तो उसे मेरा बैग-लगेज सभी चीजे कैरी करनी होंगी। इसका मतलब है कि उसे मुझे एक राजकुमारी की तरह ट्रीट करना पड़ेगा। जितना प्यार मैं उससे करूं उसको भी मुझे उतना ही प्यार करना होगा।

एना के इस पोस्ट पर कई लोगों ने रियेक्ट किया। कुछ यूजर्स तो उनकी साऱी फरमाइशें मानने को तैयार हो गए लेकिन कुछ ने उनकी डिमांड को बहुत ज्यादा बता दिया है बता दें कि, अनास्तासिया मूलरूप से बेलारूस (Belarus) से है और उनका जन्म मिन्स्क (Minsk) में हुआ। उन्होंने एक चाइनीज कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है, मौजूदा वक्त में वो थाईलैंड (Thailand) में रहती हैं जहां वो मॉडलिंग करती हैं। वो अक्सर यूट्यूब पर अपने वीडियो भी शेयर करती रहती हैं, जिसमें वो कई ब्रांड से संबंधित प्रचार प्रसार करती रहती हैं।

Tags

Next Story