'प्यार भरे SMS' भेजकर महिला हर महीने कमाती है लाखों रुपये, जानें पूरी डिटेल्स

प्यार भरे SMS भेजकर महिला हर महीने कमाती है लाखों रुपये, जानें पूरी डिटेल्स
X
बेली ने बताया कि शख्स ने मुझसे कहा कि जब भी हम टेक्स्ट करेंगे किसी दोस्त की तरह करेंगे। फिर इस तह से दोनों के बीच टेस्क्ट मैसेज के द्वारा बातें हुईं।

बेली हंटर (Bailey hunter) नाम की एक महिला ने टिकटॉक (TikTok) पर खुलासा किया है कि एक शख्स उसे 3 सालों तक डेढ़ लाख रुपये हर महीने देता रहा। वहीं महिला ने इसका कारण भी बताया। दरअसल महिला को उस शख्स को केवल टेक्स्ट मैसेजेज (Text Messages) भेजने होते थे। लेकिन सिर्फ टेक्स्ट मैसेज भेजने पर शख्स उसे इतने पैसे क्यों भेजता था ये भी महिला ने अपने टिकटॉक के जरिए एक वीडियो शेयर करके बताया।

बता दें कि 'मिरर यूके' की खबर के अनुसार महिला का अमेरिका की रहने वाली है। बेली ने अपने टिकटॉक अकाउंट @Xbaileyhunter पर एक वीडियो शेयर (Video Share) कर उसने एक उम्रदराज शख्स से सभी लेन-देन के बारे में खुलासा किया है।

भारी भरकम टिप दी

वहीं बेली बताती हैं कि जब वह एक रेस्तरां में वेट्रेस का काम कर रही थीं तब उसी रेस्तरां में वो शख्स एक कम उम्र की महिला के साथ डिनर करने आया था। साथ ही बेली ने बताया कि उस शख्स ने 2,900 रुपये बिल के बदले उसे 7,400 रुपये टिप दी। शख्स ने उस दौरान बेली की तारीफ भी की थी।

टेक्स्ट मैसेज के पैसे

कुछ और पैसे कमाने की इच्छा हुई तो बेली ने उस आदमी से मेलजोल बढ़ाया। बेली ने बताया कि शख्स ने मुझसे कहा कि जब भी हम टेक्स्ट करेंगे किसी दोस्त की तरह करेंगे। फिर इस तह से दोनों के बीच टेस्क्ट मैसेज के द्वारा बातें हुईं। बेली ने आगे बताया कि शख्स बेहद सलीके से मुझसे बात करता था। वह बस इसी कारण वह उसे पैसे देता था।

बेली ने वीडियो में आगे बताया कि जब उसने उस शख्स को अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो उसने उसकी मदद करने के लिए भी कहा। जिस कारण वह मुझे पूछे ही पैसे भेज देता था। तीन साल तक ये सिलसिला यूं ही चलता रहा।

Tags

Next Story