Trending News: ये शख्स अजीबोगरीब तरीके से कमाता है लाखों, पसीने से लथपथ मौजे और अंडरगार्मेंट बेचकर बना करोड़पति!

Trending News: ये शख्स अजीबोगरीब तरीके से कमाता है लाखों, पसीने से लथपथ मौजे और अंडरगार्मेंट बेचकर बना करोड़पति!
X
दरअसल लंदन के रहने वाले 25 वर्षीय बिली जो ग्रे अपने पहले हुए मोजों को बेचकर महीने में लाखों कमा लेते हैं।

यूनाइटेड किंगडम (UK) का एक शख्स बिली जो ग्रे (Billy Joe Grey) काफी सुर्खियों में है। इसकी वजह उसकी कमाई का जरिया है, दरअसल लंदन के रहने वाले 25 वर्षीय बिली जो ग्रे अपने पहले हुए मोजों को बेचकर महीने में लाखों कमा लेते हैं। दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग हैं जो महीनों में कई लाख कमा लेते हैं, लेकिन इन लोगों के पास कोई न कोई हुनर होता है पैसा कमाने के लिए, लेकिन किसी के पहने हुए मोजे वो भी पसीने से लथपथ और अंडरगामेंट बेचकर कोई पैसे कैसे कमा सकता है? लेकिन बिली ऐसा करते हैं, वो अपने पहने हुए मौजे और अंडरगामेंट ऑनलाइन बेचते हैं जिनसे वो हर महीने 1.54,157 रुपये कमाते हैं।


जी हा! चौंकिए मत ये सच है। बिली वो इंसान हैं जिनके पहने हुए मोजों और अंडरगारमेंट के लिए लोग दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर अपने पहने हुए मोजों की तस्वीर शेयर करते रहते हैं और बोली लगाते हैं। इस बिक्री में सबसे बेहतर मोजों की गंध बेहतर होती है।


बिली खुद बताते हैं कि उन्हें पहले तो इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि इस्तेमाल किए गए मोजे और अंडरवियर के लिए एक बाजार मौजूद था। लेकिन जब लोग ओनलीफैंस पेज के माध्यम से लोग उनसे संपर्क करने लगे तो तब उन्हें इस चीज का अहसास हुआ। बिली का कहना है कि उनके मोजों के साथ लोग उनके इस्तेमाल किए हुए अंडरवियर भी खरीदते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपने इस्तेमाल किए हुए मोजों को 962 रुपये से लेकर 2888 रुपये तक बेचते हैं और कभी कभी तो सप्ताह में पांच से 12 जोड़े बिक जाते हैं।


गौरतलब है कि बिली ने ये काम महज एक साल पहले ही शुरु किया। इसकी शुरुआत ओनलीफैन के माध्यम से हुई, इसमें इस्तेमाल किए गए मोजे, मुक्केबाजी के ग्लब्ज, अंडरवियर और जिम टॉप होते हैं।

Tags

Next Story