यूक्रेन पर रूस के हमले से शेयर मार्केट पस्त, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

यूक्रेन पर रूस के हमले से शेयर मार्केट पस्त, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
X
रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध (Ukraine Russia Crisis) के बाद से भारतीय शेयर बाजार (National Stock Exchange of India) धड़ाम हो गया है।

रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध (Ukraine Russia Crisis) के बाद से भारतीय शेयर बाजार (National Stock Exchange of India) धड़ाम हो गया है। यूक्रेन पर रूस के हमले की घोषणा के बाद ही ही बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स आज 1450 अंकों से टूटकर 55735 अंकों पर सिमटा गया। वहीं निफ्टी में 440 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इस युद्ध के कारण सोशल मीडिया पर भी मिम्स की बाढ़ आ गई।




वहीं रूस के यूक्रेन पर हमले के ऐलान के बाद से ही पूरी दुनिया उसके खिलाफ हो गई है। गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस की इस घोषणा को एक अकारण और अन्यायपूर्ण हमला बताया है। इस दौरान बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के लिए कहा कि उन्होंने एक पूर्व नियोजित युद्ध को चुना है जो जीवन और मानव पीड़ा का एक विनाशकारी नुकसान लाएगा।

बता दें कि रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव के कई इलाकों में धमाके किए हैं। इन धमाकों में जानमाल का नुकसान हुआ है। वहीं इन धमाकों में यूक्रेन का एयरपोर्ट भी क्षतिग्रस्त हुआ है। अभी तक इऩ हमलों में 9 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है।

Tags

Next Story