एक अजीब मांग के लिए यूपी चुनाव 2022 का बहिष्कार, लोगों ने 'बंदर भगाओ, वोट पाओ' का दिया नारा

एक अजीब मांग के लिए यूपी चुनाव 2022 का बहिष्कार, लोगों ने बंदर भगाओ, वोट पाओ का दिया नारा
X
वहीं उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 को लेकर लखनऊ के बाहरी इलाके मलिहाबाद के चैना गांव के लोगों ने एक अनोखी मांग कर डाली है।

पूरे देश में चुनाव (Election) को लेकर गरमा गरमी है। वहीं उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 (UP Elections 2022) को लेकर लखनऊ (Lucknow) के बाहरी इलाके मलिहाबाद (Malihabad) के चैना गांव के लोगों ने एक अनोखी मांग कर डाली है। दरअसल यहां के लोगों ने अपनी मांग के साथ एक नारा भी दिया है। उन्होंने बंदर भगाओ वोट पाओ का नारा दिया है और साथ ही कहा है कि वो लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

इसके साथ ही गांव के लोगों का कहना है कि वो लोग तब तक वोट नहीं डालेंगे जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है। बता दें कि इस गांव में बंदरों ने काफी आतंक मचा रख है, जिस कारण आए दिन बंदर यहां के लोगों और बच्चों पर हमला करते हैं। जिसके बाद लोगों का साफ-साफ कहना है कि बंदरों को जब तक पूरी तरह से गांव से बाहर नहीं किया जाता है तब तो वो चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वहीं यहां के लोगों ने बंदर भगाओ, वोट पाओ का नारा दिया है।

मतदाताओं की ये अनूठी मांग अब आगामी चुनावों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गई है। राज्य चुनाव कार्यालय ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल समाधान उठाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। ये चुनाव सात चरणों में होंगे, जिसका दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और आखिरी चरण 7 मार्च को होगा। वहीं परिणाम 10 मार्च को आएगा।

Tags

Next Story