एक बार फिर चर्चाओं में रीना द्विवेदी, इस बार पीली साड़ी में नहीं बल्कि नए गेटअप में आईं नजर

एक बार फिर चर्चाओं में रीना द्विवेदी, इस बार पीली साड़ी में नहीं बल्कि नए गेटअप में आईं नजर
X
दरअसल रीना द्विवेदी अपने गेटअप के कारण चुनाव के वक्त काफी सुर्खियों में रहती हैं। पिछली बार रीना पीली साड़ी में काफी वायरल हुईं थीं।

2019 के लोकसभा चुनाव (2019 Lok Sabha elections) में पीली साड़ी में एक महिला पोलिंग अधिकारी (Chief Electoral Officer) काफी वायरल हुईं थीं। वही यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Legislative Assembly election 2022) के दौरान महिला पोलिंग अधिकारी एक बार फिर चर्चाओं में है। ये अधिकारी और कोई नहीं बल्कि लखनऊ की रहने वालीं रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi) हैं। इस बार उनकी ड्यूटी राजधानी के मोहनलालगंज विधानसभा (Mohanlalganj) के गोसाईगंज बूथ पर लगी है जहां वो काउंटिंग कराएंगी।

दरअसल रीना द्विवेदी अपने गेटअप के कारण चुनाव के वक्त काफी सुर्खियों में रहती हैं। पिछली बार रीना पीली साड़ी में काफी वायरल हुईं थीं, हर जगह बस वहीं छा हुई थीं। और इस बार तो उन्होंने अपना गेटअप ही बदल लिया है। इस बार वो वेस्टर्न ड्रेस और सन ग्लॉस लगाए नजर आईं।


रीना की नई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वह लखनऊ में लोक निर्माण विभाग कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। इस बार वो स्लीव लेस टॉप और ऑफ वाइट ट्राउजर में पोलिंग पार्टी के साथ अपनी ड्यूटी के रवाना होते हुए नजर आईं थीं। इस दौरान उनके हाथ में ईवीएम मशीन भी थी।

रीना द्विवेदी के नए लुक के कारण उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई। यहां तक की पुलिस वाले भी शामिल थे। 2019 के बाद रीना हर बार अपने गेटअप के कारण लोगों के बीच खासे चर्चा में हैं।

Tags

Next Story