शाहजहांपुर में गोदाम से 60 किलो नींबू चोरी, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) की बढ़ती कीमतों के बीच नींबू की कीमत आसमान छू रही हैं। इन दिनों बाजार में फलों से भी ज्यादा नींबू (Lemon) महंगा हो रहा है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से एक अनोखी वारदात सामने आई है। दरअसल शाहजहांपुर में एक सब्जी गौदाम से चोरों ने 60 किलो नींबू चोरी कर दिए। इतना ही नहीं चोरों ने नींबू के साथ कई और सब्जियां भी चुरा ली। ये खबर पूरे देश में फैल गई है। वहीं इस वारदात के बाद अन्य सब्जी विक्रेताओं में भारी रोष है।
इस पूरे मामले पर सब्जी कारोबारी मनोज कश्यप ने बताया कि चोरों ने उसके गोदाम से 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज, 38 किलो लहसुन और एक कांटा चुराया है। बजरिया क्षेत्र में दुकान रखने वाले बहादुरगंज मोहल्ला के व्यापारी ने बताया कि रविवार की सुबह जब वह सब्जी मंडी पहुंचे तो देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ था और सब्जी सड़क पर बिखरी पड़ी थी।
इसके बाद मामले में चोरी की सूचना मिलने पर व्यापारी जमा हो गए और नाराजगी जाहिर की। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें मामले से अवगत करा दिया गया है और जल्द से जल्द चोरों का पता लगा लिया जाएगा।
वर्तमान में नींबू की कीमतें बढ़ने से उसकी खट्टास कड़वी होने लगी है। वहीं लखनऊ में नींबू 325 रुपये प्रति किलोग्राम और 13 रुपये प्रति पीस बिक रहा है जो बाजार में अन्य फलों की तुलना में निश्चित रूप से कई अधिक है।
ये कहना गलत नहीं होगा कि नींबू की कीमतें बढ़ने से दाल तड़का में नींबू का ट्विस्ट, तंदूरी चिकन पर छिड़काव और सलाद में तीखापन खत्म हो गया है। जबकि दाम बढ़ने से आम इंसान खपत में भारी कटौती करने को मजबूर हो गया है, नींबू की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण अब रेस्टोरेंट और ढाबों पर खाने में नींबू की कमी देखी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS