Viral : फूड डिलीवरी बॉय ने चिकन खाकर कस्टमर को पैकेट में दी हड्डियां, नोट में लिखी ये बात...

आजकल ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी व्यस्त जिंदगी के चलते टाइम पर खाना नहीं बना पाते। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो खाने तो बना लेते हैं पर बाहर के खाने के बहुत शौकीन होते हैं। ऐसे सभी लोगों के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी (online food delivery) एक बेहतरीन ऑप्शन होता है। जो कम समय में आपका पसंदीदा खाना आपके घर तक पहुंचा देते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि खाना ऑर्डर करने वाले कस्टमर तक जब खाना पहुंचता है तो वो उसे अंदर से देख कर हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ जिसकी पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है।
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, DoorDash के एक कस्टमर ने अपने लिए खाना आर्डर किया था। लेकिन जब तक उस शख्स के पास खाना पहुंचा, उससे पहले ही डिलीवरी वाले ने उसका खाना खा लिया था। इस बात की जानकारी thesuedeshow यूजर ने खुद टिकटॉक पर दी। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और उसमें बताया कि उसने जो चिकन विंग्स ऑर्डर किए थे। उसमें सिर्फ हड्डियां ही हड्डियां बची थीं। बाकी का माल डिलीवरी करने वाला पहले ही खा चुका था। सिर्फ इतना ही नहीं डिलीवरी ब्वॉय (delivery boy) ने खाना खाने के बाद कस्टमर के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा था। जिसमें उसने बताया कि आखिर क्यों उसने खाना खा लिया। हालांकि, उसने ड्रिंक को हाथ भी नहीं लगाया था।
डिलीवरी ब्वॉय ने उस नोट में लिखा कि वो परेशान था और उसे बहुत तेजी से भूख लगी थी। जिसके वजह से उसने कस्टमर का खाना खा लिया। इसके बाद उसने कस्टमर से माफी भी मांगी। उसने आगे इस नोट में यह भी लिखा कि वो अपनी इस नौकरी से खुश नहीं है इसलिए तुरंत नौकरी छोड़ रहा है। इस सबके बाद कस्टमर काफी नाराज भी हुआ। एकतरफ वो डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ शिकायत भी नहीं करना चाहता था और दूसरी तरफ उसे अपने विंग्स भी वापस चाहिए थे। इसके बाद कस्टमर ने लोगों से पूछा कि वो अगर वो उसकी जगह होते तो क्या करते। कुछ यूजर्स ने लिखा कि उन्हें सच बता दें रिफंड मिल जाएगा। तो वहीं कुछ ने कहा कि लिख दो खाना चोरी हो गया है क्या पता आपका ही फायदा हो जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS