Viral : 9000 रुपये में बिक रही है हवाई चप्पल, यूजर्स के कमेंट पढ़कर नहीं बंद होगी हंसी

Viral : 9000 रुपये में बिक रही है हवाई चप्पल, यूजर्स के कमेंट पढ़कर नहीं बंद होगी हंसी
X
फेमस लग्जरी फैशन ब्रांड Hugo Boss की हवाई चप्पल इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। लोगों के इस साधरण-सी दिखने वाली चप्पल की कीमत ने होश उड़ा दिया है।

अगर कोई आपसे पूछे की आप एक हवाई चप्पल (Hawai Chappal) कितने रुपये की पहनते होंगे। तो शायद आपका जवाब होगा पचास रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक की या फिर इससे ज्यादा हजार रुपये तक की। लेकिन वहीं अगर हम आपसे ये कहें कि एक टॉप ब्रांड बाथरूम वाली हवाई चप्पल को 9 हजार रुपये में बेच रहा है, तो उस पर आपका रिएक्शन कैसा होगा। सिर्फ इतना ही नहीं वो भी 54 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद।

जाहिर-सी बात है कि यह कीमत सुनकर या तो आप हंस देंगे या भी हैरान हो जाएंगे। लेकिन हम आपको बता दें कि Hugo Boss ब्रांड की इस एक जोड़ी चप्पल का फोटो किसी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसके बाद से लोगों ने कंपनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि वो करोड़पति बनने के बाद भी इसे नहीं खरीदेंगे।

फेमस लग्जरी फैशन ब्रांड Hugo Boss की 9000 रुपये वाली ये हवाई चप्पल इन दिनों खूब चर्चा में बनी है। नॉर्मल-सी दिखने वाली इस चप्पल की कीमत देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं। यूजर्स का कहना है कि ब्रांड के नाम पर कंपनियां लोगों को सिर्फ बेवकूफ बनाती हैं। बता दें कि एक वेबसाइट पर यह चप्पल 54 फीसदी छूट के बाद 8,990 रुपये में बिक रही है।

ट्विटर पर जैसे ही @itmedew नाम के एक अकाउंट ने इस चप्पल की तस्वीर शेयर की, वैसे ही फैशन ब्रांड Hugo Boss पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कुछ लोगों ने इस पर मजेदार मीम्स भी बना डाले। तो चलिए देखते हैं लोगों के मजेदार रिएक्शन। कुछ यूजर ने लिखा है कि ओ तेरी की, 20 हजार रुपये में संडास वाला चप्पल। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मंदिरों के बाहर ऐसी चप्पल फ्री में मिलती हैं।






Tags

Next Story