Viral News: पैनल रूम में Boss की तरह बैठा किंग कोबरा, डर के कारण कोने में दुबके मिले स्टेशन मास्टर

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर वायरल (Photo Viral) हो रही है जिसमें कोटा रेलवे स्टेशन (Kota Railway Station) के पैनल रूम के अंदर स्टेशन मास्टर के डेस्क पर एक कोबरा (King Cobra) बैठा देखा जा सकता है। इससे भी मजेदार बात यह है कि स्टेशन मास्टर को कमरे के सबसे दूर के कोने में एक टेबल पर बैठे देखा जा सकता है।
वहीं सांप को देखकर स्टेशन मास्टर बहुत डर गया और तुरंत स्कूटी लेकर भाग गया। बता दें कि, कंट्रोल पैनल पर बैठा कोबरा 6 फुट लंबा था। कंट्रोल पैनल पर खुले हुड वाले कोबरा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इस पर अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वहीं इस पूरे मामले में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह घटना बुधवार की है। वहीं कोबरा रावथा रोड स्टेशन के नियंत्रण कक्ष में करीब 20 मिनट तक घुसा रहा हालांकि, कई मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि पिछले साल नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी लाउंज में एक बंदर घुस गया था। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई थी।
A six feet Cobra sneaked on the table of railway officer at Panel room of Ravtha Road (RDT), Kota Division.
— Rounak🇮🇳 (@Happytohelp_007) June 1, 2022
It however did not affect train services on the busy section. Station is thronged by thousands of engineering/medical aspirants daily.@Sanjay_IRTS @rahmanology pic.twitter.com/MUPddvkkKK
वहीं एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया। इसमें स्टेशन मास्टर को दूर रखी एक मेज पर बैठे हुए दिखाया गया है जबकि कोबरा मेज पर आराम से फन फैलाए बैठा हुआ है। ये तस्वीर वाकई डराने वाली है, सोशल मीडिया यूजर्स भी इस तस्वीर को देखकर डर गए हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस पर कई मजेदार कमेंट्स भी किए।
इस दौरान एक यूजर ने लिखा, "शांत हो जाइए दोस्तों वह सिर्फ सरप्राइज पैनल इंस्पेक्शन कर रहा है।" एक अन्य ने यूजर ने लिखा, "क्या हम स्टेशन मास्टर को कुछ बहादुरी पुरस्कार दे सकते हैं जो अभी भी वहां खड़े हैं। अगर मैं उनकी जगह होता तो किलोमीटर तक दौड़ता और यह देखकर कभी काम पर वापस नहीं आता। साँप।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS