मार्केट में आया समोसे का नया वर्जन क्रमोसा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

मार्केट में आया समोसे का नया वर्जन क्रमोसा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
X
दरअसल ये एक तरह का मिंट डिप समोसा है, दिल्ली एयरपोर्ट पर बिकने वाले इस समोसे की लोग काफी चर्चा कर रहे हैं। हैरान होने वाली बात ये है कि इसकी कीमत सुनकर आप एक पल के लिए डगमगा जाएंगे।

सोशल मीडिया (Social media) पर आए दिन खाने की चीजें वायरल होती रहती हैं। स्वादिष्ट व्यंजनों के वीडियो और फोटो से इंटरनेट पटा पड़ा रहता है। इन दिनों एक ऐसा ही अतरंगी फूड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे समोसे का नया वर्जन कहा जा रहा है, और इसका नाम क्रमोसा है। ये सबसे अजीब व्यंजनों की सूची में शामिल हो गया है।

दरअसल ये एक तरह का मिंट डिप समोसा है, दिल्ली एयरपोर्ट पर बिकने वाले इस समोसे की लोग काफी चर्चा कर रहे हैं। हैरान होने वाली बात ये है कि इसकी कीमत सुनकर आप एक पल के लिए डगमगा जाएंगे। इस क्रमोस की कीमत 170 रुपये है, मतलब 10 रुपये का मिलने वाला समोसा, जो अब आकृति और नाम बदलने के साथ 170 रुपये का हो गया। इसकी तस्वीर इंटरनेट पर तलहका मचा रही है।

आम तौर पर समोसे त्रिभुजाकर होते हैं लेकिन ये अलग है। समोस देश के कोने-कोने में बिकता है, लेकिन ये तो वीआईपी क्रमोसा है, जो सिर्फ एयरपोर्ट पर मिलता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे समोसे का नया वर्जन मान रहे हैं। इसलिए तो इसकी तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इन सब के अलावा इसकी कीमत लोगों को ज्यादा हैरान कर रही है।

बता दें कि, क्रमोसा दिल्ली एयरपोर्ट पर बिकने वाले सबसे महंगे स्नैक्स में से एक है। इसकी कीमत में तो ना जाने 17 से 20 समोसे आराम से आ जाएंगे। लेकिन शौक बड़ी चीज है, क्रमोसा खाने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। इस क्रमोसा की तस्वीर ट्विटर पर प्रियल नाम की यूजर ने शेयर की है।

Tags

Next Story