महज 9 साल की उम्र में ये बच्चा है 'अरबपति', जीता है 'रिची रिच' लाइफ

महज 9 साल की उम्र में ये बच्चा है अरबपति, जीता है रिची रिच लाइफ
X
मोम्फा के पास कई लग्जरी कारें और एक प्राइवेट जेट भी है। इसी प्राइवेट जेट से वो पूरी दुनिया की यात्रा करता है। साथ ही उसकी कई हवेलियां भी हैं।

उम्र महज 9 साल, लेकिन संपत्ति अरबों की... जी हां, इनती कम उम्र में शानदार जिंदगी जीने वाला ये बच्चा नाइजीरिया का है। जिसका नाम मोहम्मद अवल मुस्तफा उर्फ मोम्फा जूनियर (momphajnr) है। असल जिंदगी का 'रिची रिच' (Richi Rich) कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। मोम्फा जूनियर के पास महज 6 साल की उम्र में पहली हवेली थी।


लग्जरी लाइफ जीते हैं मोम्फा

बता दें कि 'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार मोम्फा के पास कई लग्जरी कारें और एक प्राइवेट जेट भी है। इसी प्राइवेट जेट से वो पूरी दुनिया की यात्रा करता है। साथ ही उसकी कई हवेलियां भी हैं। मोम्फा जूनियर अरबपति नाइजीरियाई इंटरनेट सेलिब्रिटी इस्माइलिया मुस्तफा, मोहम्मद अवल मुस्तफा के बेटे हैं। वहीं मुम्फा के इंस्टाग्राम पर 29,800 फॉलोअर्स हैं। इस दौरान वो अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इन तस्वीरों में देख सकते हैं आप कि मोम्फा ब्रांडेंड कपड़े पहने हैं साथ ही वह अपनी सुपरकारों के साथ भी हैं।

मोम्फा के पास कई सुपर कारें हैं। इनमें फरारी, बेंटले फ्लाइंग स्पर और रोल्स-रॉयस व्रेथ भी शामिल हैं। मोम्फा जो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं उन्हें लोग काफी पंसद करते हैं।

Tags

Next Story