यूपी में पिछले 24 घंटे में 229 नए केस के साथ 8 मरीजों ने तोड़ा दम, वाहन टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

यूपी में पिछले 24 घंटे में 229 नए केस के साथ 8 मरीजों ने तोड़ा दम, वाहन टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
X
पिछले 24 घंटों में, यूपी में 220 (Corona Cases) नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 8 मरीजों की भी मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 229 नए लोगों में कोरोना (Coronavirus) की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6724 पर पहुंच गई। साथ रही बढ़ते संक्रमण के बीच 8 लोगों की मौत भी हो गई।

इससे मौतों की संख्या बढ़कर 178 हो गई। हालांकि इस दौरान एक राहत भरी खबर आई है कि राज्य में कुल कोरोना केस में एक्टिव केस से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अभी तक 3824 स्वस्थ हुए।

जबकि एक्टिव मरीजों (Corona Cases) की संख्या 2723 है।

सड़क किनारे खड़े ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर

इटावा में बुधवार को एक बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर (Collision) मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच व्यक्ति घायल हो गए। यह घटना बकेबर थाना क्षेत्र के परसपुरा चौराहा के पास हुई।

बोलेरो सवार छत्तीसगढ़ से यूपी के कासगंज जा रहे थे।

प्रदेश में कुल कोरोना का आंकड़ा 6724

कोरोना का प्रभाव सबसे ज्यादा आगरा में 866 केस है। वहीं, मेरठ में 389, नोएडा में 362, कानपुर नगर में 337, लखनऊ में 335, गाजियाबाद में 243, सहारनपुर में 232, फिरोजाबाद में 227, मुरादाबाद में 187, रामपुर में 170, वाराणसी में 161, बस्ती में 143, बाराबंकी में 142, जौनपुर में 138, अलीगढ़ में 129, हापुड़ में 109, बुलन्दशहर में 108, सिद्धार्थनगर में 93, गाजीपुर में 92, अमेठी, बिजनौर में 80-80, प्रयागराज में 78, बहराइच में 74, अयोध्या में 70,केस पाए गए हैं।

इसके अलावा संभल , सुल्तानपुर में 68-68, रायबरेली में 67, मथुरा, प्रतापगढ़ में 65-65, संतकबीरनगर में 64, लखीमपुरखीरी में 62, देवरिया, गोरखपुर में 60-60, अमरोहा में 59, आजमगढ़ में 55, गोण्डा में 52, बरेली में 51, मुजफ्फरनगर में 50, अम्बेडकरनगर में 49, कौशाम्बी में 47, इटावा में 46, महाराजगंज में 44, जालौन में 43, शामली में 42, फतेहपुर , पीलीभीत में 41-41, सीतापुर में 39, हरदोई , कन्नौज में 38-38, बदायूं, बलरामपुर में 36-36, केस मिले।

Also Read-यूपी में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार और पैदल जा रह महिलाओं को कुचला, तीन की मौत

जबकि, बलिया, झांसी में 32-32, मिर्जापुर में 31, भदोही में 30, बागपत, चित्रकूट , श्रावस्ती में 29-29, उन्नाव में 28, फर्रूखाबाद में 25, मैनपुरी में 27, बांदा में 23, औरैया , हाथरस में 22-22, चंदौली में 21, शाहजहांपुर में 19, एटा में 16, कानपुर देहात, कासगंज , मऊ में 15-15, कुशीनगर , महोबा में 10-10, सोनभद्र में 5, हमीरपुर में 6 और ललितपुर में 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वस्थ मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

आगरा में 731, मेरठ में 263, कानपुर नगर में 301, लखनऊ में 278, नोएडा में 234, सहारनपुर में 200, गाजियाबाद में 193, फिरोजाबाद में 190, मुरादाबाद में 144, रामपुर में 33, वाराणसी में 78, बुलन्दशहर में 75, हापुड़ में 58, रायबरेली में 48, बिजनौर में 45, मथुरा में 43, संभल में 36, बहराइच , जालौन में 35-35, प्रयागराज , अमरोहा में 31-31, शामली में 29, सन्तकबीरनगर , बस्ती में 28-28, रामपुर में 27, झांसी , मरीज ठीक हुए हैं।

सिद्धार्थनगर में 26-26, मुजफ्फरनगर में 25, गोंडा , बागपत में 24-24, बांदा , जौनपुर में 21-21, हाथरस में 20, सीतापुर, गाजीपुर में 19, बदायूँ में 17, कन्नौज में 18, चित्रकूट, लखीमपुरखीरी , प्रतापगढ़ से 15-15, औरैय्या में 14, श्रावस्ती में 12, महराजगंज में 11, बरेली में 10, कौशाम्बी, मैनपुरी, आजमगढ़ , एटा में 9-9, देवरिया, फतेहपुर में 8-8, फर्रूखाबाद , मिर्जापुर में 7-7, गोरखपुर में 6, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बलरामपुर , अमेठी में 5-5, इटावा, हरदोई, कुशीनगर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात से 2-2, मरीज डिस्चार्ज किया गया है।

Tags

Next Story