UP News: कोरोना रिपोर्ट में बड़ी गड़बड़ी, निगेटिव लोगों की रिपोर्ट भी आ रही है कोरोना पॉजिटिव !

UP News: कोरोनावायरस का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है, साथ ही लोगों के अंदर भी अब इसको लेकर काफी डर का माहौल है। व्यक्ति हलके बुखार और खांसी में भी बहुत घबरा जा रहा है, और तुरंत जांच करवाने पहुंच रहा है जो इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए सही भी है। कोरोना की टेस्टिंग इस महामारी में सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा कर रही है, क्योंकि जितने अधिक टेस्टिंग होगी उतनी जल्दी ही इस महामारी पर कंट्रोल पाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में एक ऐसा मामला सामना आया है, जिसके बाद कोरोना रिपोर्ट पर भी सवालिया निशान उठा दिया है। दरअसल मेरठ के एक निजी लैब में जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उन्ही लोगों की जब सरकारी लैब में जांच की गई तब उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई।
DM को हुआ शक तो हुआ खुलासा
दरअसल यहां एक मॉडर्न लैब में काफी समय से यह आरोप लग रहे थे कि यहां जांच में गड़बड़ी हो रही है। यहां एक कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट पर DM को शक हुआ तो, उन्होंने उसकी जांच सरकारी लैब में करवाई। उस व्यक्ति की रिपोर्ट सरकारी लैब में निगेटिव आई, साथ ही उसके बाद दोबारा उन 8 लोगों की जांच सरकारी हॉस्पिटल में करवाई गई जिनकी रिपोर्ट लैब में पॉजिटिव आई थी।
आपको जानकार आश्चर्य होगा कि उनमे से 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। अब इस प्राइवेट लैब के लाइसेंस को रद्द किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया डीएम ने शुरू कर दी है। अफसर ने कहा कि जो भी लोग इसमें सम्मिलित होंगे, उन सबको सजा मिलेगी। आपको बता दें कि इस मामले में CMO ने भी पूरी रिपोर्ट मांगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS