रायबरेली में खून से लथपथ मिला युवक का शव, दोस्तों पर हत्या करने की आशंका

रायबरेली में खून से लथपथ मिला युवक का शव, दोस्तों पर हत्या करने की आशंका
X
रायबरेली में खून से सना हुआ एक युवक का शव (Dead Body) पड़ा मिला। इस घटना से पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक युवक का शव खून से लथपथ (soaked up) पड़ा हुआ मिला। इस घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल बन हुआ है। यह घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर गांव के पास की है।

पुलिस मौक पर पहुंचकर शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, पुलिस और फॉरेंसिक टीम के जरिए घटना की जांच शुरू दी। गांव के हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक संजय यादव शनिवार से अपने घर से लापता था। परिजनों ने गांव और आसपास के लोगों से पूछताछ कर काफी छानबीन की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजन थाने में युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस टीम रविवार को छानबीन करना शुरू की। जहां गांव से 500 मीटर दूर युवक का शव खून से सना हुआ पाया गया। इतना ही नहीं घटनास्थल पर शव के साथ शराब की बोतलें भी पाई गई। हालात को देखते हुए मृतक के भाई ने उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Also Read-Mausam Ki Jankari: राजस्थान में लगातार बारिश और आंधी से गर्मी में हुआ ठंड का एहसास, 24 जून तक मानसून के आसार

उन्होंने कहा कि संजय के दोस्तों ने पहले शराब पिला दी होगी और उसके बाद ईट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई होगी। सीओ महाराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि परिजनों के बयान पर घटना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

शुरुआती जांच में किसी व्यक्ति ने बेरहमी से हत्या करने का लग रहा है। हालांकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच करना शुरू कर दी। जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story