शादीशुदा युवक का चल रहा था प्रेम संबंध, लोगों ने पिटाई कर सिर मुंडवाया, आरोपी गिरफ्तार

शादीशुदा युवक का चल रहा था प्रेम संबंध, लोगों ने पिटाई कर सिर मुंडवाया, आरोपी गिरफ्तार
X
शादीशुदा व्यक्ति के अफेयर (Love Affair) के कारण लोगों ने उसकी पिटाई की और उसका सिर मुंडवा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शादीशुदा युवक (Married Man) का प्रेम संबंध के चलते गांव वालों ने उसके साथ मारपीट की, फिर उसका सिर मुंडवा दिया। इस घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। वीडियो के जरिए पुलिस ने मामले के तहत छह नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। इसमें से दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है भवानीगंज थाना के एक गांव के युवक शादीशुदा है। युवक का पास के ही गांव की एक युवती से प्रेम संबंध (Love Affair) चल रहा था। मंगलवार की दोपहर वह प्रेमिका के गांव के पास ही एक बाग में उससे बात कर रहा था।

Also Read-पंजाब में RPF जवान समेत दो संक्रमितों की मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2200 पार

उसी बाग में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे। जहां लड़कों ने इन दोनों को बात करते हुए देख लिया। इसके बाद युवक को डंडे से पिटाई कर दी और सिर के बाल भी मूंड दिए। एसपी विजय ढुल ने बताया कि थानाध्यक्ष भवानीगंज रवींद्र कुमार सिंह को मौके पर भेजा गया ।

फिलहाल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित से पूछताछ कर जल्द ही सभी आरोपी को भी गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story