आगरा में सांसद एसपी बघेल और प्रसपा अध्यक्ष आपस में भिड़े, केस दर्ज की मांग

उत्तर प्रदेश के आगरा में सांसद एसपी बघेल (MP SP Baghel) और प्रसपा (PSP) अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया। यह विवाद उस समय शुरू हुआ, जब अध्यक्ष नितिन कोहली एक इलाके में लोगों को राशन बांट रहे थे। इस दौरान सांसद से बहस छिड़ गई।
इसके बाद उस इलाके में मौजूद कुछ महिलाओं ने सांसद से ही भिड़ गई। वहीं, नितिन कोहली का कहना है कि सांसद ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और किसी तरह मामले को शांत किया।
नितिन ने महिलाओं से अभद्रता करने का सांसद पर लगाया आरोप
नितिन कोहली ने इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि सांसद ने उनसे कहा कि तुझे नेता नही मैं गुंडा बनाऊंगा। मेरे बचाव में सामने आई महिलाओं के साथ सांसद के लोगों ने अभद्रता की है।
इस मामले पर एसएसपी सांसद के खिलाफ जल्द से जल्द केस दर्ज करें। वहीं, सांसद का कहना है कि उसका आधार नहीं है कि हम उसकी पिटाई कर सकें। हम एक शोक सभा के लिए जा रहे थे। इस दौरान गांव में काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ लगी हुई थी।
Also Read-यूपी में दबंगों ने बीजेपी नेता के बेटे को मारी गोली, गुस्साए लोगों ने आरोपियों को उतारा मौत के घाट
यह देख मुझे किसी घटना होने का आभास हुआ। इसलिए पास जाकर देखने लगा। जहां नितिन की काम की तारीफ की और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। इस पर नितिन कोहली तुनक गए, क्योंकि वह शिवपाल के आदमी हैं और ऐसे लोगों से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते। हर कोई उसके पुराने रिकॉर्ड को जानता है।
राशन बांटने के दौरान शुरू हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि आगरा के कमलानगर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली गरीबों के बीच राशन बांट रहे थे। इस दौरान आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल अपनी टीम के साथ इस इलाके में पहुंच गए।
जहां भीड़ देखकर लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा। इस बात को लेकर अध्यक्ष और सांसद में विवाद हो गया। इस बीच वहां के महिलाओं ने सांसद से भिड़ गई। हालाँकि, अभी तक इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि विवाद का मुख्य कारण क्या है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS