अलीगढ़ में मारपीट और अवैध खनन मामले में दरोगा को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, एसएसपी ने किया स्सपेंड

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गोंडा में नगला थाने में तैनात एक दरोगा रिश्वत लेते पकड़ा गया। इस दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद एसएसपी मुनिराज ने दरोगा राजकुमार को सस्पेंड (Suspend) कर दिया।
साथ ही उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। हालांकि केस दर्ज के बाद से दरोगा फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि मारपीट और अवैध खनन के मामले को रफा-दफा करने के लिए नगला थाना में तैनात एक दरोगा ने 8,000 रुपये की रिश्वत ली थी।
इस दौरान किसी ने वीडियो (Video Viral) बनाकर एसपी देहात अतुल शर्मा को दिखा दिया। इस वीडियो में दरोगा पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है। साथ ही यह भी कह रहा है कि कोई जिला मुख्यालय पर शिकायत करने से उसका या थाना प्रभारी का क्या बिगाड़ लेगा।
Also Read-वाराणसी: नदी में नहाना युवकों का बना काल, एक-दूसरे को डूबने से बचाने के चक्कर में हुई मौत
विधायक भी उसके साथ है। इस मामले में एसपी देहात ने बताया कि सरकोरिया गांव के दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। इस पर दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस द्वारा शांति भंग की कार्यवाही की गई थी। दोनों के बीच समझौता होने र बाद लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। तीसरे व्यक्ति ने दरोगा राजकुमार से बातचीत की। इसमें पता चला कि अवैध खनन का भी मामला शामिल था। इस मामले को रफा-दफा करने के लिए दरोगा ने रिश्ववत ली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS