यूपी में दबंगों ने बीजेपी नेता के बेटे को मारी गोली, गुस्साए लोगों ने आरोपियों को उतारा मौत के घाट

यूपी में दबंगों ने बीजेपी नेता के बेटे को मारी गोली, गुस्साए लोगों ने आरोपियों को उतारा मौत के घाट
X
यूपी में कुछ हमलावरों ने खुलेआम बीजेपी (BJP) नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।

उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ता रेप और हत्या के मामले, मानों अपराध का अड्डा बनता जा रहा है। हमलावर बेखौफ होकर लोगों को मौत के घाट उतार रहा है। बागपत जिले में कुछ हमलावरों ने बीजेपी नेता के बेटे को खुलेआम गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी।

यह घटना रमाला थाना क्षेत्र के बासौली गांव की है। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर आए। जहां वारदात (Murder) को अंजाम देकर भाग रहे दो आरोपियों को दबोच लिया। फिर क्या था, भड़के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।

दोनों की इस हद तक पिटाई कि जब तक दोनों ने दम नहीं तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एक आरोपी बावली और दूसरा सूप गांव का रहने वाला था।

आटा पिसाई का विवाद वारदात में बदला

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम की है। बसौली गांव में प्रकाश कश्यप की आटा चक्की है। यहां आटा पिसाई को लेकर प्रकाश के भतीजे शेखर कश्यप और निशांत तोमर के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते यह विवाद हमला का रूप ले लिया।

Also Read-यूपी में एक पिता अपने तीन मासूम को नदी में फेंका, इलाज कराने के बहाने घर से ले गया था बाहर

थोड़ी देर के बाद 20-25 हमलावरों ने शेखर कश्यप के घर पर अटैक कर दिया। साथ ही गोलियों की बौछार शुरू कर दी। इस दौरान शेखर को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, घर के कुछ अन्य लोग भी गोलीबारी का शिकार हुए, जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जहां दो हमलावर मौके पर गुस्साए लोगों के हाथों में फंस गए। इसके बाद दोनों पिटाई कर मौत की नींद सुला दी।

Tags

Next Story