यूपी में गंगा दशहरा पर्व पर दो दर्दनाक हादसे, नहाने के दौरान युवक नदी में डूबे, तीन की मौत

यूपी में गंगा दशहरा पर्व पर दो दर्दनाक हादसे, नहाने के दौरान युवक नदी में डूबे, तीन की मौत
X
युपी में गंगा दशहरा पर्व पर नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूब (Drowned) गए। इससे तीनों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में गंगा दशहरा पर्व पर दो दर्दनाक हादसा सामने आया है। गाजीपुर जिले में सोमवार को तीन युवक गंगा नदी में नहाने गए थे। इस दौरान तीनों युवक डूब (Drowned) गए। इससे तीनों की मौत हो गई। यह घटना जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरवा की है।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से तीनों शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तीनों मृतकों की पहचान मोहनपुरवा निवासी शिवम, सौरभ और चुन्नू के रुप में हुई।

बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई शिवम और सौरभ अपने चचेरे भाई चुन्नू के साथ छोटा महादेवा घाट पर गंगा नहाने गए थे। इस दौरान नदी में डूबने से तीनों की मौत (Death) हो गई।

Also Read-रायबरेली में खून से लथपथ मिला युवक का शव, दोस्तों पर हत्या करने की आशंका

किशोरी की छानबीन जारी

इस बीच एक और घटना मथुरा से आई है। यहां एक किशोरी सोमवार सुबह गंगा दशहरा पर्व पर यमुना नदी में नहाने गई थी। इस दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण नदी में डूब गई। आसपास के लोगों ने मौके पर बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक किशोरी पूरी तरह डूब चुकी थी।

मौके पर गोताखोरों को बुलाया गया। जहां किशोरी की छानबीन की जा रही है। हालांकि अभी तक शव नहीं मिले हैं। यह घटना सुरीर थाना क्षेत्र के ओहावा गांव की है।

Tags

Next Story