PUBG खेलते हुए 11 वर्षीय नाबालिग ने 4 साल की मासूम बच्ची की निर्मम तरीके से कर दी हत्या, खुलासा होने पर हैरान रह गये लोग

PUBG खेलते हुए 11 वर्षीय नाबालिग ने 4 साल की मासूम बच्ची की निर्मम तरीके से कर दी हत्या, खुलासा होने पर हैरान रह गये लोग
X
मोबाइल पर पबजी खेलते समय टास्क मिलने पर बच्चे ने कर दी मासूम की हत्या। रिश्तेदार ने ऐसे की बचाने की कोशिश

पबजी गेम को पहले ही खतरनाक घोषित किया जा चुका है। यही वजह है कि इस गेम को भारत में बैन करने के बाद भी बच्चों को इसकी लत लग गई है। ऐसा ही एक मामला यूपी के आगरा में सामने आया है। जहां इस पबजी गेम (PUBG GAME) की वजह से एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़के ने 4 साल की बच्ची की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने एक रिश्तेदार की मदद से बच्ची के शव को भूसे में दबा दिया। मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंचने पर जांच के बाद इसका खुलासा किया गया। सच्चाई जानकर हर कोई सन्न रह गया। वहीं पुलिस ने आरोपी बच्चे को बाल सुधार गृह भेजने के साथ ही उसकी मदद करने वाले आरोपी रिश्तेदार को जेल में डाल दिया है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित गांव कठवारी में 2 अप्रैल की शाम को एक11 वर्षीय बच्चा ऑनलाइन गेम खेल (Online Pubg Game) रहा था। इसी दौरान उसने घर में ही मौजूद 4 साल की बच्ची निम्मी की हत्या कर दी। इसके बाद अपने रिश्तेदार सोहन की मदद से लड़के ने उसके शव को सरसों के तूरे (भूसे) में दबा दिया। परिवार ने बच्ची की तलाश की तो उसका कुछ पता नहीं चला। इस पर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तो पता चला कि हत्या 11 वर्षीय बच्चे ने पबजी खेलते हुए की है। रविवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा किया तो लोग हैरान रह गये।

पबजी में मिले टास्क को देखकर की हत्या

पुलिस पूछताछ में पता चला कि बच्ची के पिता शेरसिंह के घर में सोहन सिंह किराये पर रहता है। पुलिस ने बच्ची के गायब होने पर उससे भी पूछताछ की। पुलिस के कडी पूछताछ करने पर आरोपी सोहन ने बताया कि उसके पास एक रिश्तेदार का 11 वर्षीय लडका रहता है। लड़का उसके मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। गेम खेलने के दौरान लडके को उसे एक कार्टून दिखाई दिया। जिसने टास्क दिया कि उसे अपने सामने को गर्दन पकडकर उठाना है। इस दौरान लड़के ने सामने खेल रही 4 साल की मासूम बच्ची को गर्दन पकडकर उठा दिया। इससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद बच्चे ने अपने रिश्तेदार सोहन लाल के साथ मिलकर बच्ची के शव को भूसें में दबा दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सोहन को गिरफ्तार कर 11 वर्षीय लडके को बाल सुधार केंद्र भेज दिया। वहीं बच्चे की इस हरकत सुनकर सभी लोग हैरान है। वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी बच्चे ने बताया कि उसके रिश्तेदार (सोहन) ने निम्मी के गले में रस्सी का फंदा डाल दिया था। जिससे पुलिस समझे कि हत्या इत्तफाक से नहीं हुई बल्कि जानबूझकर की गई है। इससे परिवार का शक अपने दूसरे लोगों पर हो।

Tags

Next Story