यूपी में एक दिन में सामने आए 147 नए केस , 43 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण का प्रभाव

यूपी में एक दिन में सामने आए 147 नए केस , 43 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण का प्रभाव
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक दिन में 147 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। अब तक, प्रदेश के 43 जिलों में कोरोना (Coronavirus) अपना पैर पसार चुका है।

उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली, राजस्थान की तरह काफी तेजी से कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में एक दिन में 147 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इससे कुल कोरोना मरीज की संख्या 646 तक पहुंच गई है।

बताया जा रहा है कि कुल कोरोना मरीज की संख्या में 389 सिर्फ तबलीगी जमात (के लोग हैं। कोरोना वायरस राज्य के अब तक 43 जिलों को प्रभावित कर चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में 9 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं।

अब तक कुल 8 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

सोमवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। इसमें 2 आगर और 1 मुरादाबाद के रहने वाले थे। इससे अब तक कुल 8 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। संयुक्त निदेशक डॉ. विकसेंदु अग्रवाल ने बताया कि कुल कोरोना मरीज संख्या 646 में अब तक 49 लोग ठीक चुके हैं।

अब तक कोरोना जांच के लिए 13,287 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इसमें से 12,542 रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। जबकि 177 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। नए कोरोना केस में आगरा में 39, सहारनपुर में 24, मुरादाबाद में 17, नोयडा में 16, लखनऊ में 9, बागपत में 7, फिरोजाबाद में 4, बस्ती और शामली 5-5, सीतापुर, मेरठ , बिजनौर और कासगंज में 3-3, आजमगढ़, हापुड़, अमरोहा में 2-2 पाया गया है। जबकि मथुरा, मुजफ्फरनगर और इटावा में 1-1 मरीज पाए गए हैं।

जानें 43 जिलों में कुल कोरोना मरीज का आंकड़ा

उत्तरप्रदेश के आगरा में 139, लखनऊ में 36, गाजियाबाद में 27, नोएडा में 80, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 9, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 19, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 14, मेरठ में 59, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 11, बस्ती में 14, हापुड़ में 8, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 6, फिरोजाबाद में 19, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 56 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 3, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 4, सीतापुर में 10, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूँ में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 9, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 और इटावा में 1 कोरोना संक्रमित मरीज का मामला सामने आया है।


Tags

Next Story