बहराइच जिले में दो रोडवेज बसों के बीच जबरदस्त टक्कर, हादसे में 15 यात्री घायल

बहराइच जिले में रुपईडीहा हाईवे पर यूपी परिवहन विभाग की दो रोडवेज बसों के बीच आमने- सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए है। हालांकि अभी तक किसी की मौत होने की सूचना नहीं मिली है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन घटनास्थल पहुंचकर सभी घायल यात्री को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक यह बस दुर्घटना सुबह करीब 7:50 बजे बहराइच जिले में रुपईडीहा हाईवे पर यूपी परिवहन विभाग की दो बसों के बीच आमने- सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। वहीं मौजूद लोगों का कहना है कि घने कोहरे होने की वजह से यह हादसा हो गया।
हालांकि घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा मनीष कुमार पांडेय घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होनें कहा कि इस हादसे के पीछे का कारण घने कोहरे की वजह बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS