योगी सरकार फर्रुखाबाद में अंजलि समेत 23 बच्चों को करेंगे सम्मानित, जानें क्या है पूरा मामला

योगी सरकार फर्रुखाबाद में अंजलि समेत 23 बच्चों को करेंगे सम्मानित, जानें क्या है पूरा मामला
X
फर्रुखाबाद में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोषी सुभाष बाथम द्वारा बंधक बनाए गए अंजलि समेत 23 बच्चों को सम्मानित करेंगे। जहां अंजलि अपनी बहादूरी से सिलिंडर बम के तार को दांतों से काट सभी बच्चों की जान बचाई थी।

फर्रुखाबाद में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोषी सुभाष बाथम द्वारा बंधक बनाए गए अंजलि समेत 23 बच्चों को सम्मानित करेंगे। जबकि अंजलि को सम्मानित करने के साथ ही बाल शक्ति पुरस्कार के लिए भी नामित करने का ऐलान किया है। दरअसल मामला था कि हत्या के दोषी सुभाष बाथम ने 30 जनवरी को अपने ही घर में बेटी के जन्मदिन पार्टी के बहाना कर 23 बच्चों को अपने घर बुलाया था।

जिसके बाद सभी बच्चों को अपने ही घर में 11 घंटों तक कैद रखा था। वहीं बाथम ने 15 किलों बारूद से भरा सिलिंडर बम रखा हुआ था। जिसे देख अंजलि अपनी बहादुरी से सिलिंडर बम के तार को दांतों से काट दिया। जिससे सभी की जान सुरक्षित बच गई।

साथ ही पुलिस के तरफ से बाथम को एनकांउटर में मार गिराया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सभी बंधक बच्चों के अलावा 60 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 14 साल की अंजलि को सम्मानित करने के साथ ही बाल शक्ति पुरस्कार के लिए भी नामित करने का ऐलान किया है।

Tags

Next Story