नोएडा में कोरोना वायरस के 3 मामले सामने आए, सोसाइटी को किया गया सील

नोएडा में कोरोना वायरस के 3 मामले सामने आए, सोसाइटी को किया गया सील
X
भारत में कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की संख्या 724 पहुंच गई है। कोरोनावायरस महामारी के कारण देश में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोनावायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं। जिन सोसाइटी में यह मामले सामने आए हैं उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरी सोसाइटी को अब सेनेटाइज किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी नोएडा की कुछ सोसाइटी को सील किया जा चुका है, जिनमें कोरोनावायरस के मामले सामने आए थे।

18 लोगों की हो चुकी है मौत

भारत में कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की संख्या 724 पहुंच गई है। कोरोनावायरस महामारी के कारण देश में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन का ऐलान किया है, आज उसका तीसरा दिन है। लॉक डाउन के चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और हजारों मजदूर देश के अलग-अलग राज्यों से अपने घर को वाहन नहीं मिलने के कारण पैदल ही निकल पड़े हैं। हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से गरीब लोगों को खाना व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं ताकि कोई भी गरीब भूखा नहीं सो सके।


Tags

Next Story