Coronavirus: आगरा में कोरोना वायरस का कहर, तबलीगी जमात से वापस पहुंचे 31 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, छापेमारी जारी

Coronavirus: आगरा में कोरोना वायरस का कहर, तबलीगी जमात  से वापस पहुंचे 31 लोग  मिले कोरोना पॉजिटिव, छापेमारी जारी
X
आगरा (Agra) जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन ( Nizamuddin) में तबलीगी जमात में शामिल हुए 137 में से 31 में कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं।

Coronavirus: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस दौरान आगरा (Agra) में मरकज के कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल हुए 137 में से 31 में कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं।


आगरा से मिले सबसे ज्यादा संक्रमित जमाती

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक आगरा जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एंड सिंह ने बताया कि दिल्ली में तबलीगी जमात से वापस पहुंचे 137 में से 31 कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं जिले में कोविद19 के अब तक 37 मामले सक्रिय हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में 94 मरीज दिल्ली में तबलीगी जमात की बैठक से वापस लौटे थे। जिसमें सबसे ज्यादा संक्रमित जमातीओं की संख्या आगरा से है। वहीं दूसरी तरफ नोएडा में अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं जहां 55 लोग संक्रमित हैं। वहीं यूपी में अब तक 24 जिलों से कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। शनिवार को नोएडा में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं।

जानें किन 18 जिलों से मिले संक्रमित जमाती

उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में अब तक संक्रमित लोग मिले हैं। इसमें आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, शामली, जौनपुर, बागपत, मेरठ, गाजीपुर, आज़मगढ़, फिरोजाबाद, हरदोई, प्रताप नगर, सहारनपुर, महाराजगंज, हाथरस, शाहजहांपुर और बांदा से जमाती पाए गए हैं।

Tags

Next Story