इटावा में किसानों को लेकर जा रही पिकअप को ट्रक ने रौंदा, 6 की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

उत्तर प्रदेश के इटावा में आज पिकअप और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप में सवार 6 किसानों की मौत हो गई और एक किसान गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल किसान को उपचार के लिए सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। यह घटना इटावा थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 की बताई जा रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एसपी सिटी आर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि किसान कटहल बेचने के लिए वकेवर की तरफ से इटावा मंडी जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे 2 पर आगरा की तरफ से रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक ने डिवाइडर को तोड़ते हुए किसानों से भरे पिकअप को रौंद दिया।
6 farmers killed & 1 injured after the pickup-truck in which they were travelling collided with another truck in Friends Colony area of Etawah, last night. R Singh, SP City says, "Farmers were going to market to sell jackfruit. Injured person admitted at Saifai Medical College". pic.twitter.com/lu2dkGaEME
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2020
जिसमें छह किसानों की मौत हो गई जबकि एक घायल किसान को सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर क्रेन के द्वारा गाड़ियों को रोड पर से हटवाया। दुर्घटना में मारे गए सभी किसान वकेवर कस्बे के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मृतकों की जानकारी इकट्ठा कर रही है।
सीएम योगी ने आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा में 6 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS