उत्तर प्रदेश : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बांदा में 650 किलोग्राम विस्फोटक बरामद

उत्तर प्रदेश : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बांदा में 650 किलोग्राम विस्फोटक बरामद
X
एक स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें तेरह बोरियों में भरे 650 किलोग्राम विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) मिला। आमतौर पर इस विस्फोट का इस्तेमाल पत्थर खनन के लिए पहाड़ों में किया जाता है।

यूपी के बांदा में जिला मुख्यालय सिविल लाइंस पुलिस ने सोमवार दोपहर वाहन जांच के दौरान एक वाहन से 650 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने बताया कि सिविल लाइंस पुलिस सोमवार दोपहर वाहनों की जांच कर रही थी।

इसी दौरान वहां से गुजरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें तेरह बोरियों में भरे 650 किलोग्राम विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) मिला। आमतौर पर इस विस्फोट का इस्तेमाल पत्थर खनन के लिए पहाड़ों में किया जाता है। उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी के दौरान चालक मौका पाकर स्कॉर्पियो छोड़कर भाग गया।

गाड़ी की नंबर प्लेट में नंबर की जगह 'क्राइम ब्यूरो चीफ' कबरई महोबा लिखा हुआ है और गाड़ी के अंदर एक दूसरी नंबर प्लेट मिली है, जिसमें 'यूपी 95 एल 1322' लिखा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story