चिन्मयानंद मामला : रंगदारी मांगने की आरोपी पीड़िता को परीक्षा में कॉलेज ने नहीं बैठने दिया, एलएलएम की परीक्षा देने गई थी

चिन्मयानंद मामला : रंगदारी मांगने की आरोपी पीड़िता को परीक्षा में कॉलेज ने नहीं बैठने दिया, एलएलएम की परीक्षा देने गई थी
X
स्वामी चिन्मयानंद मामले में आरोपी पीड़िता को कॉलेज प्रशासन ने एलएलएम की परीक्षा देने से रोक दिया है। शाहजहांपुर जेल में बंद पीड़िता सुबह परीक्षा देने के लिए बरेली कॉलेज गई थी।

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद मामले में पांच करोड़ की रंगदारी आरोपी पीड़िता सोमवार को एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देने गई थी। पीड़ि्ता को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा देने से रोक दिया गया है। छात्रों को एलएलएम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं दिया गया है। कॉलेज प्रशासन ने नियम के अनुसार 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होने पर परीक्षा देने से रोका गया है।

जेलर राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता को पुलिस की पूरी कड़ी सुरक्षा के साथ परीक्षा दिलवाने के लिए ले जाया गया था। एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि शाहजहांपुर की जेल में बंद पीड़िता परीक्षा देने आई थी। पीड़िता के पास प्रवेश पत्र नहीं होने की वजह से परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई। पीड़िता की उपस्थिति 75 फीसदी नहीं थी। उन्होंने कहा कि न्यायलय का ऐसा कोई आदेश नहीं था कि उपस्थिति 75 फीसदी से कम हो तो भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दिया जाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story