2019 के चुनाव के बाद अखिलेश यादव हो गए हैं लापता, आजमगढ़ में पोस्टर के जरिए की जा रही है उनकी तलाश

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अखिलेश यादव के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें लिखा हुआ है कि अखिलेश यादव 2019 के चुनाव के बाद से आजमगढ़ से लापता हैं। इस पोस्टर में यह भी सवाल खड़ा किया गया है कि सीएए और एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम महिलाओं पर हुई बर्बरता पर अखिलेश यादव चुप क्यों हैं? इसके साथ ही अखिलेश यादव की चुप्पी को दिखाने के लिए उनके मुंह को काले रंग से बंद किया गया है।
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में स्थानीय सांसद अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में CAA और NRC पर प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाओं पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल खड़े किए गए हैं। pic.twitter.com/eu0fWSRBAY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2020
क्या है मामला
कानपूर में हो रहे सीएए प्रदर्शन को लेकर अपना कड़ा रुख अपनाते हुए डीआईजी अनंतदेव ने कहा है कि 80 लोगों को नोटिस जारी करने के बाद भी अगर धरना प्रदर्शन खत्म नहीं होता है तो पुलिस उन सभी पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करेगी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली पार्क और फूल पार्क में बाहर से लोग आ आकर धरने को भड़काते हैं जिससे हिंसा जैसा माहौल उत्पन्न हो जाता है। बताया जा रहा है कि धरना प्रदर्शन की आड़ में देशद्रोही नारे लगाने के कारण इन लोगों पर रासुका के तहत मुकदमा दायर किया जाएगा।
क्या है रासुका
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) 23 दिसंबर 1980 को इंदिरा गांधी सरकार के दौरान लाया गया था जिसके अन्तर्गत केन्द्र और राज्य सरकार में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया जा सकता है। इस कानून के अनुसार किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को बिना आरोप के भी 12 महीनों तक जेल में रखने का प्रावधान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS