अखिलेश यादव को मिली जान से मारने की धमकी, थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

अखिलेश यादव को मिली जान से मारने की धमकी, थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
X
अखिलेश यादव का आरोप है कि उन्हें एक बीजेपी नेता ने जान से मारने की धमकी दी है। अखिलेश यादव ने बताया कि धमकी भरा मैसेज उनके फोन में भी सेव है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर सपा नेताओं ने हंगामा किया जिसके बाद करीब आधे घंटे तक सदन की कार्यवाही को रोकना पड़ा। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दिक्षित ने विपक्ष की उस मांग पर विचार करने से मना कर दिया जिसमें सपा ने अखिलेश यादव की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया। सपा सरकार में मंत्री रहे राम गोविन्द चौधरी ने अखिलेश यादव की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था।

अखिलेश यादव को मिली धमकी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजपार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि उनको बीजेपी नेता ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि फोन कॉल के आलावा उन्हें मैसेज पर भी धमकी मिली जो उनके फोन में अभी सेव है। इसको लेकर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बारे में बताया।

आपको बता दें कि बीते शनिवार अखिलेश यादव कन्नौज में थे जहां एक सभा के दौरान एक व्यक्ति ने अखिलेश से बेरोजगारी पर एक सवाल किया। तुम किसके आदमी हो पूछने पर वो व्यक्ति जय श्री राम के नारे लगाने लगा तो सपा कार्यकर्तों ने उस व्यक्ति की पिटाई कर दी।

अखिलेश यादव ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने सत्ता पार्टी पर आरोप लगाया था कि राजनीती में अब व्यक्तिगत धमकियों के बाद सार्वजनिक मंचों पर भी कार्यकर्त्ता भेजकर उनको बदनाम करने की साजिश हो रही है। साथ ही अखिलेश यादव ने लिखा था कि अब जनता सब समझती है और सत्ता का विरोध करने वालों के साथ खड़ी है।

Tags

Next Story